🔳 स्वजनों का सहारा लेकर अस्पताल पहुंचना बना मजबूरी
🔳 गांवों से मरीज को ला रहे वाहन नहीं पहुंच पा रहे अस्पताल
🔳 पार्किंग सुविधा के अभाव में लग जा रहा जाम
🔳 क्षेत्रवासियों ने व्यवस्था में सुधार की उठाई मांग
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में अस्पताल पहुंच रहे मरीजों को अस्पताल पहुंचने में ही परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। अस्पताल के बाहर वाहनों का जमावड़ा लगे होने से मरीज स्वजनों का सहारा ले अस्पताल में प्रवेश को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों ने अस्पताल परिसर के आसपास पार्किंग निर्माण की मांग उठाई है ताकि मरीजों को परशानी का सामना न करना पड़े।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पर आसपास के सैकड़ों गांवों के लोग निर्भर है। हाइवे पर दुर्घटना होने पर घायलों को भी उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया जाता है। अस्पताल परिसर में पार्किंग की उचित सुविधा उपलब्ध न होने से अस्पताल पहुंचने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल के बाहर चार पांच वाहनों के खड़े होने से ही आवाजाही प्रभावित हो जा रही है। ऐसे में उपचार को अस्पताल पहुंचने वाले लोगों को आधे रास्ते से ही पैदल दूरी नापने को मजबूर होना पड़ रहा है। स्वजन मरीजों को सहारा देकर अस्पताल पहुंचा रहे हैं। गंभीर स्थिति वाले मरीजों के साथ स्थित और ज़्यादा दयनीय हो जा रही है। क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति के शिवराज सिंह बिष्ट के अनुसार अव्यवस्था से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है‌ बावजूद सुध नहीं ली जा रही। समिति के संजय सिंह, बिशन सिंह जंतवाल, कृपाल सिंह, मनीष तिवारी आदि ने पार्किंग व्यवस्था बनाने या मरीजों के वाहनों को अस्पताल के मुख्य गेट तक पहुंचने की व्यवस्था को ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि अस्पताल प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो आंदोलनात्मक कार्रवाई को बाध्य होना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *