🔳 पार्किंग से मंदिर के मुख्य गेट तक किया जाएगा निर्माण
🔳 हाइवे किनारे पाथ वे निर्माण से सुगम हो सकेंगी आवाजाही
🔳 श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या से व्यवस्थाएं होने लगी चाक चौबंद
🔳 स्थापना दिवस पर अस्थाई पाथवे से काफि हद तक मिली थी राहत
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}

सुप्रसिद्ध कैंची धाम में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को व्यवस्थाएं चाक चौबंद किए जाने को कवायद तेज हो गई है। श्रद्धालुओं के मंदिर परिसर में प्रवेश के लिए करीब दो सौ मीटर लंबाई का पाथ वे तैयार किया जाएगा। हाइवे किनारे बनाए जाने वाले पाथवे से श्रद्धालुओं की मंदिर में आवाजाही सुगम हो सकेंगी। लोनिवि प्रांतीय खंड लोक निर्माण के सहायक अभियंता प्रकाश उप्रेती के अनुसार पाथवे निर्माण के लिए स्वीकृती मिल चुकी है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित सुप्रसिद्ध कैंची धाम में बाबा नीम करौरी के भक्तों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रोजाना हजारों श्रद्धालु बाबा के दर पर शीश झुकाने पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या से राज्य व केंद्र सरकार भी कैंची धाम में सुविधाएं जुटाने को गंभीरता से कदम बढ़ा रही है। मंदिर पहुंचने वाले बाबा भक्तों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं। हाइवे से मंदिर परिसर तक पहुंचने को अब पाथवे तैयार किया जाएगा। पाथवे निर्माण हो जाने से श्रद्धालुओं को हाइवे पर वाहनों के बीच से आवाजाही नहीं करनी पड़ेगी साथ ही श्रद्धालु सुरक्षित ढंग से मंदिर परिसर में प्रवेश कर सकेंगे। पार्किंग से मंदिर के मुख्य गेट तक करीब दो सौ मीटर दायरे में बनाए जाने वाले पाथ-वे का निर्माण हो जाने से आवाजाही सुगम हो सकेंगी। बीते 15 जून को हुए स्थापना दिवस पर जिलाधिकारी वंदना सिंह की पहल पर बनाए गए अस्थाई पाथवे से श्रद्धालुओं को आवाजाही में काफी राहत मिली थी। लोनिवि प्रांतीय खंड के सहायक अभियंता प्रकाश उप्रेती के अनुसार पाथवे निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कार्य शुरु करवाया जाएगा।