🔳यात्रियों की जांच जोखिम में डाल रहे वाहन चालक
🔳बेतालघाट में हुए हादसे के बाद भी नहीं ले रहे सबक
🔳बदहाल सड़कों पर यातायात के नियमों की दी जा रही बली
🔳ग्रामीण सड़कों के बाद अब हाइवे पर भी शुरु हुई ओवरलोडिंग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के हरचनौली गांव में हुए पिकअप हादसे के बाद भी लोग जान जोखिम में डालने को आमादा है। ग्रामीण सड़कों के साथ ही अब अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर भी नियमों की खुलेआम बली दी जा रही है। वाहन चालक जानबूझकर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ पर आमादा है बावजूद जिम्मेदार अधिकारी सुध नहीं ले रहे। ऐसे में बड़ी घटना सामने आने का अंदेशा बना हुआ है।

बीते दिनों हरचनौली गांव के समीप पिकअप वाहन के असंतुलित होकर खाई की ओर पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई जिसकी एक दर्जन से भी ज्यादा लोग घायल हो गए। अब भी घायलों का डा. सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में इलाज किया जा रहा है। अभी घटना को कुछ समय भी नहीं बीता था की एक बार फिर वाहन चालक मनमानी पर आमादा हो गए हैं। खैरना से कैंची मेले में लगे कई वाहन चालक मानक से अधिक यात्रियों को लेकर दिनभर हाइवे पर दौड़ते रहे जबकि देर रात मालवाहक पिकअप वाहन चालक ने वाहन में एक साथ कई लोगों को बैठा लिया। खस्ताहाल हाइवे पर लोग जान हथेली पर रख सफर करते रहे। पिकअप वाहन के अंदर बैठे लोगों से ज्यादा बाहर लटके लोगों पर खतरा मंडराता रहा बावजूद किसी भी अधिकारी ने वाहन को रोकने की जहमत तक नहीं उठाई। यातायात नियमों की बली देकर हाइवे पर दौड़ रहे पिकअप वाहन को न रोके जाने से तमाम गंभीर सवाल खड़े हो गए यह हालत तब थे जब कैंची मेले के मद्देनजर हाइवे पर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। लोगों ने यातायात नियमों के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।