🔳 विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने लगाया आरोप
🔳 कैबिनेट मंत्री की बयानबाजी को दिया दुर्भाग्यपूर्ण करार
🔳 सत्ता पक्ष व विपक्ष से जुड़े नेताओं से मामले को गंभीरता से लेने का किया आह्वान
🔳 कैबिनेट मंत्री को मंत्रीमंडल से हटाने की उठाई पुरजोर मांग
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने खैरना क्षेत्र में बैठक कर विधानसभा सत्र में संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल के बयान पर गहरा रोष जताया। आरोप लगाया की संसदीय मंत्री ने विधानसभा सत्र के दौरान अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर सदन की गरिमा को भी तार तार कर दिया है। लोगों ने एक स्वर में संसदीय कार्य मंत्री को मंत्रीमंडल से बाहर का रास्ता दिखाने की मांग उठाई।
मंगलवार को क्षेत्रिय जन विकास संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी व महामंत्री विरेन्द्र सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की गई। वक्ताओं ने कहा की राज्य आंदोलन में पहाड़ के लोगों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। कई लोगों ने संघर्ष के दौरान खुद को बलिदान तक कर दिया। वर्तमान में कैबिनेट मंत्री ने विधानसभा में पहाड़ के लोगों के प्रति गैरजिम्मेदाराना बयान देकर पहाड़ के लोगों को अपमानित कर दिया है। गजेंद्र सिंह नेगी ने कैबिनेट मंत्री के रवैए को पहाड़ विरोधी करार दिया। विरेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा की इस मामले सत्ता व विपक्ष समेत अन्य पार्टियों के नेताओं को भी एकजुट होकर विरोध करना चाहिए। बैठक में मौजूद लोगों ने एक स्वर में संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल को कैबिनेट मंत्री के पद से बाहर का रास्ता दिखाने की पुरजोर मांग उठाई। इस दौरान मदन लाल, विनोद कुमार, खीम चंद्र, बालम सिंह, शंकर राम, जगदीश कुमार, नितिन, पंकज नेगी, नारायण सिंह, जगत सिंह, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।