🔳 सड़क दुरुस्त करने के उलट बुनियाद से निकलवाए जा रहे पत्थर
🔳 मुनाफे के फेर में जनहित से किया जा रहा खुला खिलवाड़
🔳 विभागीय अफसरों की अनदेखी से स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी
🔳 मामले में कड़ी कार्रवाई की उठाई पुरजोर मांग
🔳 अधिशासी अभियंता ने दिए कार्य रोकने के निर्देश
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
बदहाली का दंश झेल रहे खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर दरक चुके हाईवे की बुनियाद से पत्थर निकाल पैराफिट निर्माण में इस्तेमाल करने जनहित से खिलवाड़ किया जा रहा है। बावजूद विभागीय अधिकारी अनदेखी पर आमादा है। ध्वस्त सड़क की सुरक्षा को ठोस कदम उठाए जाने के उलट बुनियाद को कमजोर कर सुरक्षा कार्य करने पर स्थानीय लोगों ने रोष जताया है। विभागीय अधिकारियों की अनदेखी पर नाराजगी व्यक्त की है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता ओंकार पांडे के अनुसार बुनियाद से पत्थर निकालनेनं पर कार्रवाई की जाएगी। काम बंद करवाया जाएगा।
खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे लंबे समय से बदहाली का दंश झेल रहा है। पांच वर्ष पूर्व आपदा से कालिका मोड़ क्षेत्र में स्टेट हाईवे को भारी नुकसान पहुंचा। करीब तीन सौ मीटर दायरे में स्टेट हाईवे दरक गया। तब से आज तक हालत जस के जस है। स्टेट हाईवे को बचाने को विभागीय अधिकारी आज तक कोई भी ठोस उपाय नहीं किए जा सके है। आवाजाही करने वाले जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हैं। वर्तमान में स्टेट हाईवे पर करीब तेरह करोड़ रुपये की लागत से क्रश बैरियर व पैराफिट निर्माण का कार्य गतिमान है। कार्यदाई संस्था के ठेकेदार मुनाफे के फेर में स्टेट हाईवे के अस्तित्व से खिलवाड़ पर आमादा हो चुके हैं। दरक चुके हाईवे की बुनियाद से धड़ल्ले से पत्थर निकाल पैराफिट में इस्तेमाल किए जा रहे हैं। नेपाली मूल के श्रमिक धड़ल्ले से महत्वपूर्ण स्टेट हाईवे की बुनियाद को कमजोर करने में जुटे हुए हैं बावजूद जिम्मेदार अफसर अनदेखी पर आमादा है। सुबह से शाम तक जिम्मेदार अफसर स्टेट हाईवे पर आवाजाही करते हैं बावजूद जनहित से किया जा रहा खिलवाड़ अधिकारियों को दिखाई नहीं दे रहा। व्यापारी नेता गजेंद्र सिंह नेगी, मनीष तिवारी, फिरोज अहमद, विनोद मेहरा, संजय सिंह, मनोज बिष्ट ने महत्वपूर्ण स्टेट हाईवे की बुनियाद को खोखला कर पत्थर निकाले जाने तथा पैराफिट निर्माण में मानक से उलट बड़े बड़े पत्थरों के इस्तेमाल पर कार्रवाई की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि कार्रवाई नहीं की गई तो फिर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा। लोनिवि के अधिशासी अभियंता ओंकार पांडे के अनुसार काम बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। अनियमितता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।