🔳 तहसील कर्मी ने देखा तो पकड़ में आ गया मामला
🔳 ग्रामीण ने अब दोबारा किया प्रमाण पत्र के लिए आवेदन
🔳 सीएससी संचालक पर फर्जी प्रमाण पत्र तैयार करने का आरोप
🔳 राजस्व उपनिरीक्षक ने भी किया मामला संज्ञान में आने का दावा
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
रामगढ़ ब्लॉक के मौना गांव निवासी ग्रामीण का आय प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने से हड़कंप मच गया है। क्षेत्र में सीएससी केंद्र का संचालन करने वाले संचालक पर आय प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ करने का आरोप है हालांकि संचालक अब सेंटर बंद कर चुका है। राजस्व उपनिरीक्षक के अनुसार मामला संज्ञान में है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
सरकार ने सूदूर गांवों के लोगों को भागदौड़ से बचाने को विभिन्न प्रमाण पत्र के पंजीकरण का जिम्मा सीएससी सेंटर संचालकों को सौंपा है। रामगढ़ ब्लॉक के मौना गांव में आय प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ कर उससे लाभ दिलाने को प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीण जब प्रमाण पत्र लेकर तहसील मुख्यालय पहुंचा तो तहसील कर्मी ने मामला पकड़ लिया। ग्रामीण को जब मामले की जानकारी दी गई तो उसने अब दोबारा प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर दिया है। फर्जी प्रमाण पत्र में बेहद शातिराना अंदाज में तारिख व वर्ष में परिवर्तन किया गया है। आरोप है की मौना क्षेत्र में सीएससी संचालन करने वाले व्यक्ति ने प्रमाणपत्र ग्रामीण को उपलब्ध कराया। फर्जी ढंग से तैयार किए गए प्रयास पत्र से चर्चाओं का बाजार भी गरमा गया है। राजस्व उपनिरीक्षक ललित जैडा के अनुसार फर्जी प्रमाण का मामला संज्ञान में आया है। जानकारी मिली है की प्रमाण पत्र तैयार करने वाला संचालक केंद्र बंद कर चुका है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।