🔳 मारपीट कर जान से मारने पर उतारु हो गए हमलावर
🔳 पुलिस व ग्रामीणों के पहुंचने पर मौके से हुए फरार
🔳 घायल मिडिया कर्मी ने अस्पताल में कराया उपचार
🔳 पुलिस को तहरीर सौप उठाई कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग
🔳 पत्रकारों ने घटना पर जताया रोष, कार्रवाई पर दिया जोर
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर मिडिया कर्मी पर जानलेवा हमले से हड़कंप मच गया। मिडिया कर्मी ने बामुश्किल भागकर हमलावरों से खुद को बचाया। ग्रामीणों के इकठ्ठा होने व पुलिस के पहुंचने पर हमलावर मौके से फरार हो गए। पत्रकारों ने मामले में रोष व्यक्त कर हमलावरों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।
बुधवार शाम एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र में बतौर फोटोग्राफर व समाचार पोर्टल से जुड़े मिडिया कर्मी रोजाना की तरह हाईवे से समाचार संकलित कर वापस घर की ओर रवाना हुए। मिडिया कर्मी घर के समीप पहुंचा ही था की वहां पहले से मौजूद छह लोगों ने मारपीट शुरु कर दी। एकाएक मारपीट से मिडिया कर्मी सख्ते में आ गया और भागकर हमलावरों से खुद को बचाया। एकाएक हुई घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों के इकठ्ठा होने व पुलिसकर्मियों के पहुंचने पर सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। मिडिया कर्मी ने अस्पताल पहुंचकर मेडिकल करा पुलिस को तहरीर सौप हमलावरों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई है। क्षेत्र के पत्रकारों ने भी घटना की कड़े शब्दों में निंदा कर मामले में कार्रवाई पर जोर दिया है। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार के अनुसार तहरीर मिल चुकी है। मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अराजकता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।