🔳उधम करने के दौरान बस के अंदर गिरकर हो गया चोटिल
🔳आनन फानन में उपचार के लिए पहुंचाया गया अस्पताल
🔳ढाई घंटे तक बस में सवार अन्य यात्री रहे परेशान
🔳साढ़े आठ बजे बस के गंतव्य की ओर रवाना होने के बाद ली यात्रियों ने राहत की सांस
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}

रानीखेत से दिल्ली रवाना हुई बस में सवार यात्री के उत्पात करने से अन्य यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उत्पात के दौरान यात्री बस के अंदर गिरकर चोटील भी हो गया। बस के चालक व परिचालक ने घायल का सीएचसी गरमपानी में उपचार कराया। ढाई घंटे रुकने के बाद बाद बामुश्किल बस दिल्ली को रवाना हो सकी।
सोमवार शाम रोडवेज बस चालक प्रकाश लाल रानीखेत डिपो की बस यूके 07पीए 2810 में परिचालक अमित मेहरा व 18 यात्रियों को लेकर दिल्ली को रवाना हुआ। करीब साढ़े पांच बजे बस रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे पर पातली बाजार के समीप पहुंची ही थी की बस में सवार यात्री देवेंद्र ने बस के अन्दर हल्ला करना शुरु कर दिया। नशे में उत्पात करने से बस में सवार अन्य यात्री सख्ते में आ गए। चालक व परिचालक ने देवेंद्र को समझाने का प्रयास किया पर उसने एक न सुनी। तभी एकाएक उधम कर रहा यात्री बस के अंदर असंतुलित होकर गिर गया। देवेंद्र के चोटील हो जाने से हड़कंप मच गया। बस चालक प्रकाश ने बस को अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने देवेंद्र का उपचार किया। करीब साढ़े आठ बजे बस बामुश्किल दिल्ली की ओर रवाना हो सकी। ढाई घंटे तक लगातार परेशान होने के बाद बस के गंतव्य की ओर रवाना होने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।