🔳दिन दोपहर भालूओं के आबादी तक पहुंचने से हड़कंप
🔳ग्रामीणों की जिंदगी पर मंडराया खतरा, अनहोनी का अंदेशा
🔳ग्राम प्रधान ने वन विभाग के अधिकारियों से साधा संपर्क
🔳खतरा टालने को ठोस उपाय किए जाने की उठाई मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के बुधलाकोट गांव के तोक ठेलका में दो भालू दिखने के बाद अब समीपवर्ती कठौत गांव भालू की घुसपैठ से हड़कंप मच गया है। आबादी के नजदीक तक दो भालूओं के पहुंचने से गांव के बाशिंदों दहशत में हैं। ग्राम प्रधान त्रिभुवन पाठक ने वन विभाग के उच्चाधिकारियों को सूचना दे ग्रामीणों की सुरक्षा को ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई है।
कुछ दिन पहले तक ठेलका गांव में दो भालूओं की आवाजाही होने से गांव में दहशत फ़ैल गई अब अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे कठौत गांव में भी एक साथ दो भालू देखें जाने से गांव के बाशिंदे सख्ते में आ गए हैं। दहशत के चलते किसान खेतों व बगीचों तक भी नहीं जा रहे हैं। बच्चों पर भी खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों के अनुसार दोनों भालू आबादी के नजदीक तक पहुंचकर काफि देर तक घुमाते रहे हैं। भालूओं के आबादी के नजदीक तक पहुंचने से अनहोनी का खतरा बढ़ गया है। कुछ वर्ष पूर्व हली गांव में भालू ने एक किसान को तक मार डाला था। अब एक बार फिर दो भालूओं के देखे जाने से खतरा दोगुना हो चुका है। ग्रामीणों ने मामले की सूचना ग्राम प्रधान को भी दी है। ग्राम प्रधान त्रिभुवन पाठक के अनुसार वन विभाग को सूचना दे दे गई है। खतरा टालने को कहा जा चुका है। ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों से सतर्क रहने का आह्वान किया है।