🔳शावक के चिल्लाने की आवाज से मौके पर पहुंचे ग्रामीण
🔳दूध पिलाकर शावक को बामुश्किल कराया गया शांत
🔳उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शावक को पहुंचाया गया रेस्क्यू सेंटर
🔳महज दो दिनी प्रतीत हो रही शावक की उम्र
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर सुयालबाड़ी क्षेत्र में गुलदार के दो दिनी शावक के मिलने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में वन विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे वनकर्मियों की टीम ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शावक को लेकर रेस्क्यू सेंटर रानीबाग को रवाना हो गए। अंदेशा लगाया जा रहा की जन्म के साथ ही शावक मादा गुलदार से बिछड़ गया।
रविवार को सुयालबाड़ी क्षेत्र में बरसाती नाले की ओर से किसी शावक के चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोग मौके की ओर रवाना हुए। बरसाती नाले के समीप गुलदार का शावक होने से ग्रामीण सख्ते में आ गए। आसपास गुलदार की मौजूदगी की डर से लोग आगे नहीं गए। गांव में सूचना भिजवाई गई। वन विभाग से भी संपर्क साधा गया। वन कर्मियों साथ ग्रामीण विशेष अहतियात के साथ शावक के नजदीक पहुंचे। शावक के बिमार प्रतीत होने पर वन कर्मियों ने रेस्क्यू सेंटर रानीबाग के अधिकारियों से संपर्क साधा। अधिकारियों के निर्देश पर शावक को दूध पिलाया गया। कुछ देर बाद वन कर्मी शावक को लेकर रेस्क्यू सेंटर रानीबाग को लेकर रवाना हो गए। वन विभाग के बीट अधिकारी नर सिंह अधिकारी के अनुसार शावक दो दिनी प्रतित हो रहा है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शावक को रेस्क्यू सेंटर पहुंचा दिया गया है। फिलहाल शावक स्वस्थ हैं।