🔳 कांग्रेस एससी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ने लगाया आरोप
🔳 बीडीओ को शिकायती पत्र देकर उठाई कार्रवाई की मांग
🔳 दो दिन गांव में स्थित पंचायत भवन व अन्य दिनों ब्लॉक में उपलब्ध रहने को निर्देशित किए जाने पर दिया जोर
🔳 अनदेखी पर कार्यकर्ताओं को साथ लेकर आंदोलन की दे डाली चेतावनी
[[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]
कांग्रेस एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ने बीडीओ बेतालघाट को शिकायती पत्र सौंपकर पंचायत सचिव की कार्यप्रणाली पर गहरी नाराजगी जताई। आरोप लगाया की पंचायत सचिव की कार्यप्रणाली से गांवों के लोग परेशान है। पंचायत सचिव को सप्ताह में दो दिन पंचायत भवन व अन्य दिनों ब्लॉक मुख्यालय में उपलब्ध रहने के निर्देश दिए जाने की मांग उठाई। अनदेखी पर ब्लॉक मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी।
मंगलवार को बेतालघाट ब्लॉक के घिरौली गांव निवासी व कांग्रेस एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नवीन चंद्र आर्या ग्रामीणों को साथ लेकर ब्लॉक मुख्यालय जा धमके। बीडीओ पंकज जोशी को शिकायती पत्र सौंपकर बताया की उनकी ग्राम पंचायत में तैनात पंचायत सचिव के रवैए से ग्रामीण परेशान हैं। पंचायत सचिव न तो किसी भी कार्य की जानकारी साझा करते हैं और न कागजी कार्रवाई से संबंधित कोई जानकारी उपलब्ध कराते हैं। आरोप लगाया की पंचायत सचिव की कार्यप्रणाली से ग्रामीणों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कहने के बावजूद उनकी कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं हो रहा। बताया की पंचायत सचिव अधिकांश समय ग्राम पंचायत से तीस किमी दूर गरमपानी में रहते हैं तथा कार्य होने पर गरमपानी बुलाते हैं। जिला उपाध्यक्ष ने बीडीओ से पंचायत सचिव को सप्ताह में दो दिन गांव में स्थित पंचायत भवन व अन्य दिन ब्लॉक मुख्यालय में उपलब्ध रहने को निर्देशित किए जाने की मांग उठाई। दो टूक चेतावनी दी की यदि अनदेखी की गई तो फिर ब्लॉक मुख्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को साथ लेकर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया जाएगा।