🔳 भूमाफियाओं पर गांव के लोगों के बीच मतभेद पैदा किए जाने का भी लगाया आरोप
🔳 सांतवे आसमान पर पहुंचा गुस्सा, नारेबाजी कर जताया रोष
🔳 मामले में कार्रवाई किए जाने की उठाई पुरजोर मांग
🔳 जल्द जिलाधिकारी कार्यालय कूच की रणनीति की गई तैयार
🔳 चार घंटे चली मैराथन बैठक में कई अहम बिंदुओं पर हुआ मंथन
🔳 भूमाफियाओं के बढ़ते दखल पर अंकुश को ग्राम पंचायत सुरक्षा समिति का गठन
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

रामगढ़ ब्लॉक के बसगांव में फर्जी ढंग से की गई रजिस्ट्री का मामला जोर शोर से उठने के बाद अब पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों की संयुक्त बैठक में भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई गई। बाहरी लोगों के गांव में बढ़ते दखल पर अंकुश लगाने को समिति का गठन भी कर दिया गया। तय हुआ की यदि जल्द फर्जी रजिस्ट्री के मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो फिर जिला मुख्यालय कूच किया जाएगा।

बसगांव में बीते दिनों गांव से वर्षों से नदारद ग्रामीण की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कराए जाने का मामला जोर-शोर से उठने के बाद अब ग्रामीणों का सब्र जवाब दे गया है। ग्राम प्रधान ललिता देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में ग्रामीणों ने बढ़ते भूमाफियाओं के दखल पर रोष जताया। आरोप लगाया की बड़े पैमाने पर मिली भगत कर फर्जी रजिस्ट्री कराई गई है। जबकि जमीन का स्वामी वर्षों से गांव में नहीं है। यही नहीं ग्राम प्रधान व ग्रामीणों के भी फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं। ग्रामीणों ने भूमाफियाओं पर गांव के लोगों को आपस में लड़ाकर शांत गांवो को अशांत किए जाने का आरोप भी लगाया। कहा की पूर्व में भी गांव की जमीनों को खुर्द-बुर्द करने का प्रयास किया जा चुका है। सर्वसम्मति से तय हुआ की यदि जल्द फर्जी रजिस्ट्री करने वाले व भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो जिलाधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन की रणनीति तैयार की जाएगी। ग्रामीणों ने नारेबाजी कर रोष भी जताया। इस दौरान किशन लाल, विनोद चंद्र, विनोद दानी, विनोद जोशी, पंकज दानी, गिरीश चंद्र, जगदीश चंद्र, जगदीश दानी, पूरन चंद्र, विपिन चंद्र जोशी, मनोज दानी, दर्शन पाठक समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

भूमाफियाओं के बढ़ते दखल पर अंकुश को ग्राम पंचायत सुरक्षा समिति का गठन

गांव में लगातार बढ़ रहे भूमाफियाओं के बढ़ते दखल पर सख्ती से अंकुश लगाने को ग्राम पंचायत सुरक्षा समिति का गठन भी कर दिया गया। सर्वसम्मति से अंकित पांडे को समिति अध्यक्ष की कमान सौंपी गई। नंद किशोर कांडपाल को उपाध्यक्ष, कमलेश पांडे को सचिव तथा दिनेश चंद्र पांडे को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। रमेश राम, तिल राम, चंद्र बल्लभ पांडे, मोहन चंद्र दानी, कांति बल्लभ दानी को संरक्षक मंडल में शामिल किया गया। पूरन चंद्र दानी, मनोज कुमार , नंद किशोर, गिरीश चंद्र, विपिन चंद्र जोशी, रमेश चंद्र समेत कई लोगों को समिति सदस्य मनोनीत किया गया। समिति के नवनियुक्त पदाधिकारियों व सदस्यों ने गांव की जमीनों को बचाने के लिए मिलजुल कर गंभीरता से कार्य करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *