🔳 सत्ता पक्ष के सांसदों ने विपक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
🔳 लोकसभा अध्यक्ष ने अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की सदन की कार्रवाई
🔳 जीआइसी भुजान में युवा संसद के तहत हुई किशोर सभा
🔳 विद्यार्थियों ने लोकसभा की कार्यवाही का शानदार मंचन
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भुजान में युवा संसद कार्यक्रम के तहत किशोर सभा हुई। सत्ता पक्ष व विपक्ष में तीखी बहस हुई। विपक्ष के नेताओं ने जनहित से जुड़े मुद्दों पर सत्ता पक्ष की घेराबंदी की। सत्ता पक्ष ने विपक्षी नेताओं के आरोपों को दरकिनार कर योजनाओं का गुणगान किया।
शनिवार को विद्यालय परिसर में केंद्रीय संसदीय मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर किशोर सभा का शुभारंभ प्रधानाचार्य डा. संजीव अहलावत व शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष नवीन चंद्र जोशी ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य डा. संजीव अहलावत ने कहा की कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच संसदीय कार्यवाही तथा सरकार के कार्य करने के लोकतांत्रिक व्यवस्था का परिचय कराना है। कार्यक्रम में नवीं से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। लोकसभा अध्यक्ष की भूमिका में नेहा नेगी ने सांसदों को शपथ दिलाई। हर्षित मेहरा ने प्रधानमंत्री, नेता प्रतिपक्ष की भूमिका नीरज सुयाल ने निभाई। पीहू राठौर, वैष्णवी जोशी, डौली नेगी, सोनाक्षी बिष्ट, भावना, प्रियंका, आराध्या, अर्जुन, प्रज्ज्वल, लकी ने भी दमदार प्रस्तुति दी। सत्ता व विपक्ष से जुड़े नेताओं की कई बार तीखी बहस हुई। सत्ता पक्ष के नेताओं ने विपक्ष पर सदन की कार्रवाई पर बाधा डालने का आरोप लगाया। हंगामा बढ़ता देख स्पीकर ने संसद की कार्रवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी। विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन ने खूब तालियां बटोरी। संचालन प्रवक्ता शकील सिद्दीकी ने किया। इस दौरान उपप्रधानाचार्य ओमप्रकाश, भूपेंद्र कुमार, दीपक सिंह, एलएम जोशी, आरसी पांडे, पीएस रावत, रेनू उपाध्याय, दीपा बुधोडी, ऐश्वर्या, देवेंद्र, रवि, मनोज, धीरज आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *