🔳 तीखी नोंकझोंक पर लोकसभा अध्यक्ष ने सदस्यों को कराया शांत
🔳 जीआइसी बेतालघाट में हुआ युवा संसद कार्यक्रम
🔳 विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन पर बटोरीं तालियां
🔳 कार्यक्रम के जरिए विद्यार्थियों ने जानी सदन की कार्रवाई
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बेतालघाट में युवा संसद कार्यक्रम में सत्ता व विपक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। सत्ता पक्ष से जुड़े नेताओं ने जनकल्याणकारी योजनाओं का गुणगान किया तो वहीं विपक्ष के नेताओं ने योजनाओं में कमियां गिनाकर सत्ता पक्ष की घेराबंदी की। विद्यार्थियों की दमदार प्रस्तुति को खूब सराहना मिली।
सोमवार को विद्यालय सभागार में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य दीप चंद्र त्रिपाठी ने किया। प्रधानाचार्य ने लोकतंत्र के चार स्तंभों पर विस्तार से प्रकाश डाल कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। डा. संजय सिंह व स्वीटी तिवारी की देखरेख में युवा संसद की कार्रवाई शुरु हुई। शपथ ग्रहण के बाद सत्ता पक्ष से जुड़े नेताओं ने विपक्षी नेताओं के सवालों के जवाब दिए। सवाल जवाब के बीच दोनों पक्षों में तीखी बहस भी हुई। लोकसभा अध्यक्ष ने बामुश्किल सदस्यों को शांत करवाया। सदन की कार्रवाई स्थगित करने तक की चेतावनी दे डाली। विपक्ष से जुड़े नेताओं ने सत्ता पक्ष पर योजनाओं के क्रियान्वयन में गंभीरता न बरतने का आरोप लगाया। सत्ता पक्ष से जुड़े नेता आरोपों को दरकिनार कर योजनाओं के गुणगान में जुटे रहे। लोकसभा अध्यक्ष, प्रधानमंत्री, नेता प्रतिपक्ष व अन्य मंत्रियों व सांसदों की भूमिका बबीता बोहरा, शीतल भंडारी, हर्षित हाल्सी, खुशी जलाल, हितेंद्र खुल्बे, सचिन जलाल हिमेश भंडारी, लक्षिता रावत, मानव बिष्ट ने निभाई। विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन पर शिक्षकों ने सराहना की। इस दौरान राजकुमार भंडारी, मोहन लाल, दिलीप फर्त्याल, एबी सिंह, पुष्पा मठपाल, सत्यदेव, भानु जोशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *