🔳जमीन कब्जाने को रातों-रात लगाए मिट्टी के ढेर
🔳चंद कदम की दूरी पर स्थित तहसील कोश्या कुटोली मुख्यालय
🔳सरकारी जमीन पर लगाया गया मलबे का ढेर बरसात में मचा सकता है तबाही
🔳हाइवे पर देवी मंदिर के समीप जमीन कब्जाने की कोशिश
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के अतिक्रमण पर कार्रवाई किए जाने के निर्देश देने के बावजूद अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर अवैध अतिक्रमण मुंह उठाने लगा है। देवी मंदिर के समीप सरकारी जमीन पर मलबा डाल जमीन कब्जाने की कोशिश की जा रही है बावजूद प्रशासन कुम्भकरणी नींद में है। सरकारी जमीन पर मलबा डाले जाने से बरसात में मलबा बाजार क्षेत्र में तबाही भी मचा सकता है। बावजूद जिम्मेदार अनदेखी पर आमादा है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर खैरना बाजार क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों के हौंसले बुलंद होने लगे हैं। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के आदेशों के बावजूद अतिक्रमणकारी सरकारी जमीनों पर कब्जा करने से पीछे नहीं हट रहे। बाजार क्षेत्र में देवी मंदिर के समीप खाली पड़ी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के मकसद से डंपरों के जरिए मिटृटी डालनी शुरु कर दी गई है। कुछ कदम पर तहसील कोश्या कुटोली मुख्यालय होने के बावजूद अवैध कब्जे की कोशिश की जा रही है। रात के अंधेरे में मिट्टी डाल सरकारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश शुरु कर दी गई है। सरकारी जमीन पर मलबे का ढेर लगा दिए जाने से बरसात के मौसम में पूरे बाजार पर खतरा बढ़ गया है। मलबा बारिश के पानी के साथ बहकर बाजार में स्थित दुकानों व घरों में घुसकर तबाही मचा सकता है। सरकारी जमीन पर कब्जा जमाने को मिट्टी के ढेर लगा दिए जाने के बावजूद प्रशासन के नुमाइंदे अनदेखी पर आमादा है। मनमानी से कुमाऊं आयुक्त के आदेशों को भी खुली चुनौती दी जा रही है।