🔳 प्यूडा गांव में पांच दिवसीय 21वें हिमालयन हाट का श्रीगणेश
🔳 स्वायत्तता समूहों समेत विभिन्न विभागों व स्थानीय ईकाइयों के स्टॉल रहे आकर्षण का केंद्र
🔳 कुमाऊनी व्यंजनों ने भी खिंचा लोगों का ध्यान
🔳 आरोही बाल संसार विद्यालय के नौनिहालों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
🔳 आसपास के गांवों से उमड़े सैकड़ों ग्रामीण
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

रामगढ़ ब्लॉक के प्यूडा गांव में 21वें हिमालयन हाट का रंगारंग आगाज हुआ। पांच दिवसीय हाट में स्वयं स्वायत्तता समूहों समेत विभिन्न विभागों व स्थानीय ईकाइयों के स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे। आरोही बाल संसार विद्यालय के नौनिहालों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी। हाट में पहुंचे लोगों ने कुमाऊनी व्यंजनों का भी खूब लुत्फ उठाया।
बुधवार को आरोही संस्था के तत्वावधान में प्यूडा़ गांव स्थित आरोही बाल संसार विद्यालय के खेल मैदान में 21वें हिमालयन हाट का शुभारंभ मुख्य अतिथि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। ऊना स्मृति वन सतोली में देश स्वर्गीय रतन टाटा व स्वर्गीय डा. आरएस रावल की स्मृति में विभिन्न प्रजाति के पौधे रोप उनकी देखभाल व सुरक्षा का संकल्प लिया गया। मुख्य अतिथि प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने हिमालयन हाट के माध्यम से संस्कृति व धरोहर को संरक्षित करने के प्रयासों की सराहना की। आरोही संस्था व स्थानीय समुदाय के सहयोग से 21वें हिमालयन हाट को सहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। कहा की युवा पीढ़ी ही मूल्यों व धरोहर को संरक्षित करने में सक्षम है। संस्था के अधिशासी निदेशक डा. पंकज तिवारी ने स्वास्थ्य, शिक्षा, आजिविका आदि के क्षेत्रों में आरोही संस्था के कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। बताया की वर्तमान में संस्था पांच सौ से भी अधिक गांवों में कार्य कर रही है। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। आसपास के क्षेत्रों से पहुंचे सैकड़ों लोगों ने हाट से खूब खरीदारी भी की। इस दौरान निर्मला जीना, पुष्पा नयाल, दीपा कबड़वाल, चंद्रशेखर, नरेंद्र बिष्ट, यशपाल आर्या, देवेंद्र नयाल, सिमरन त्रिपाठी, कवि कुमार, चंद्रकला बिष्ट, बृजेश कुमार आदि मौजूद रहे।