🔳 सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद कर दी गई इतिश्री
🔳 विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर क्षेत्रवासियों ने जताया रोष
🔳 लाखों रुपये का बजट खर्च होने के बावजूद नलों से नहीं टपक रही पानी की बूंद
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]

जल जीवन मिशन योजना से पानी उपलब्ध न होने की शिकायत मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल में दर्ज होने के बाद हरकत में आए विभाग ने एक दिन पानी की आपूर्ति सुचारु कर इतिश्री कर डाली। लाखों रुपये के बजट से तैयार महत्वपूर्ण जल जीवन मिशन योजना की हालत पर क्षेत्रवासियों ने गहरा रोष जताया है। आरोप लगाया की महज एक दिन पानी की आपूर्ति के बारे में पूछताछ करने पर विभागीय अधिकारी अब पानी कम होने का अजीबोगरीब जवाब दे रहे हैं।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गरमपानी मुख्य बाजार के करीब चालीस से अधिक परिवारों को पेयजल उपलब्ध कराने को लाखों रुपये का बजट खर्च किया गया। योजना का निर्माण होने के बाद लंबा समय बीतने पर भी बाजार के लोगों को पानी नसीब नहीं हो सका। बीते दिनों व्यापारी नेता मनीष तिवारी ने मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल पर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पहले समस्या का समाधान किए जाने के उल्ट मामले को इधर से उधर घुमाया गया। दूरभाष पर जानकारी जुटाकर अधिकारी खुद के विभाग से मामला जुड़ा न होने का हवाला दे पल्ला झाड़ते रहे‌। मामले के तूल पकड़ने के बाद अब बीते दिनों महज एक दिन पानी की आपूर्ति कर इतिश्री कर दी गई। व्यापारी नेता मनीष ने आरोप लगाया की लापरवाही की हदें पार कर डाली गई है। समस्या का समाधान करने को अफसर कतई गंभीर नहीं है। सवाल उठाया की योजना निर्माण को बने छह महीने से भी अधिक का समय बीतने के बाद भी नलों से पानी की बूंद तक नहीं टपक रही जबकि स्रोत में रोजाना हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सीएम पोर्टल की शिकायतों का गंभीरता से निस्तारण किए जाने के निर्देश के बावजूद स्थाई समाधान नहीं हो सका है। महज एक दिन पानी की आपूर्ति कर पल्ला झाड़ लिया गया है‌ स्थानीय देवेश त्रिपाठी, भास्कर त्रिपाठी, कमल , गौरव त्रिपाठी समेत अन्य लोगों ने भी जलापूर्ति सुचारु न होने पर नाराजगी जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *