🔳 बगैर परिचय पत्र विद्यालय में प्रवेश होगा प्रतिबंधित
🔳 29 जरुरतमंद विद्यार्थियों को प्रबंधन ने बांटी स्वेटर
🔳 परिचय पत्र व स्वेटर पाकर खुशी से चहके नौनिहाल
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भुजान में हुए कार्यक्रम में विद्यालय में अध्ययनरत 218 विद्यार्थियों को परिचय पत्र वितरित किए गए। विद्यालय प्रबंधन ने ठंड से बचाव को 29 जरुरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर भी सौंपी। स्वेटर व परिचय पत्र मिलने पर विद्यार्थी खुश दिखे।
सोमवार को विद्यालय में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डा. संजीव सिंह अहलावत व शिक्षक अभिभावक संघ समिति अध्यक्ष नवीन चंद्र जोशी ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यालय के 218 नौनिहालों को परिचित पत्र सौंपे गए। प्रधानाचार्य डा. संजीव अहलावत ने विद्यालय से संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी। बताया की विद्यार्थी अब रोजाना परिचय पत्र के साथ ही विद्यालय में प्रवेश करेंगे। कार्यक्रम के दौरान 29 विद्यार्थियों को ठंड से बचने को स्वेटर भी बांटी गई। शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष ने विद्यालय प्रबंधन के कार्यों की सराहना की। इस दौरान ओमप्रकाश गंगवार, भूपेंद्र कुमार, दीपक सिंह, अजीत सिंह, रमेश पांडे, पीएस रावत, ललित जोशी, ऐश्वर्या, वत्सल तोलिया, शकील सिद्दीकी, रवि कुमार, धीरज आदि मौजूद रहे।