🔳 महिलाओं ने झोड़ा गायन की शानदार प्रस्तुति से बांधा समां
🔳 विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
🔳 दर्शकों ने कार्यक्रमों की सराहना कर बढ़ाया कलाकारों का उत्साह
🔳 तीन दिवसीय महोत्सव में आसपास के गांवों से पहुंचे सैकड़ों लोग
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर जैनोली क्षेत्र में तीन दिवसीय ऐतिहासिक चैतव कौतिक महोत्सव का विशेष पूजा अर्चना के साथ श्रीगणेश हो गया। आसपास के गांवों से पहुंची महिलाओं के दल ने झोड़ा गायन कर समां बांधा। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम मची रही।
शनिवार को सैमधार मंदिर परिसर में तीन दिवसीय चैतवा कौतिक महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत ने किया। मुख्य अतिथि ने महोत्सव के भव्य आयोजन पर खुशी व्यक्त कर समिति के कार्यों की सराहना की। चौगांव फल्दाकोट जैनोली चैतव कौतिक समिति अध्यक्ष कृपाल राम ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर महोत्सव को सफल बनाने का आह्वान किया। आसपास के गांवों से पहुंची महिलाओं के दल ने झोड़ा गायन की शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को मुग्ध कर दिया। कलाकारों ने भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। विद्यालयी नौनिहालों की प्रस्तुति को खूब सराहना मिली। कार्यक्रम का संचालन दीपक बिष्ट ने किया। समिति संरक्षक मदन सिंह नेगी, एसआई बद्री सिंह भंडारी, डा. शुभम रावत, यतीश रौतेला ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।