🔳 धनियाकोट व सिमलखा क्लस्टर के 45 पशुपालक हुए लाभान्वित
🔳 बरसाती मौसम में पशुओं को बिमारियों से बचाने के बताए तौर तरीके
🔳 विभागीय योजनाओं की भी दी गई विस्तार से जानकारी
🔳 पशुपालकों को भविष्य में भी हर संभव मदद का दिलाया गया भरोसा
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]

गोट वैली योजना के तहत बेतालघाट ब्लॉक के सिमलखा व धनियाकोट क्लस्टर से जुड़े 45 पशुपालकों को राहत भूसा वितरित किया गया ताकी पशुओं को समुचित पोषण मिल सके। पशुपालन विभाग ने पशुपालकों को बरसाती मौसम में पशुओं में होने वाली बिमारियों की जानकारी दे बचाव के तौर तरीके बताए। योजना के तहत प्रत्येक पशुपालक को सात ब्लॉक्स वितरित किए गए।
बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में संचालित गोट वैली योजना से जोड़कर पशुपालकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। योजना के तहत अलग अलग क्लस्टर बनाकर गांवों के लोगो को योजना से जोड़ा गया है। योजना से लाभान्वित किसानों को समुचित लाभ दिलाने को पशुपालन विभाग के तत्वावधान में लगे विशेष शिविर में पोषण युक्त चारा वितरित किया गया। धनियाकोट व सिमलखा क्लस्टर से जुड़े आसपास के गांवों के पशुपालकों को शिविर में कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई गई। बरसाती मौसम में पशुओं को बिमारियों की चपेट में आने से बचाने के तौर तरीके बताए गए। कार्यक्रम के दौरान पशुपालकों को पोषण युक्त चारा वितरित किया गया। पशुचिकित्साधिकारी डा. नेहा चौधरी ने प्रति पशुपालक सात ब्लॉक्स पोषण युक्त चारा वितरित किया। डा. नेहा ने सरकार व विभाग से संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी। भविष्य में हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया। इस दौरान पशुपालन विभाग के अंजू बिष्ट, तस्लीम अहमद, गोविन्द रौतेला आदि मौजूद रहे।