🔳 नोएडा व मेरठ से वाटर फॉल घुमने पहुंचे थे पर्यटक
🔳 मंहगा आईफोन, एटीएम, आठ हजार रुपये व महत्वपूर्ण कागजात गायब
🔳 पर्यटकों के साथ पहुंचे रिर्सोट स्वामी ने पुलिस को दी सूचना
🔳 घटना का खुलासा कर अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की उठाई मांग
🔳 पूर्व में समीपवर्ती गांव के युवक की कार का भी सीसी तोड़ चुराया गया है सामान
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे ढोकाने स्थित वाटर फॉल क्षेत्र में कार का सीसा तोड़ पर्यटकों का सामना व धनराशि चोरी किए जाने की एक और घटना सामने आ गई है। पर्यटकों के साथ पहुंचे रिर्सोट स्वामी ने क्वारब पुलिस को दूरभाष पर घटना की जानकारी दी है। एक के बाद एक घटना सामने आने से हड़कंप मच गया है। चौकी प्रभारी क्वारब गोविंदी टम्टा के अनुसार मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
रामगढ़ ब्लॉक के ढोकाने क्षेत्र में स्थित वाटर फॉल क्षेत्र में अराजक तत्वों के हौसले बुलंद हो चुके हैं। बीते मंगलवार को समीपवर्ती किलौर गांव के पंकज की कार का सीसा तोड़ घरेलू सामान चुरा लेने के बाद अराजक तत्वों ने पर्यटकों की कार को भी निशाना बना डाला। हाइवे पर स्थित ज्याडी क्षेत्र में स्थित रिर्सोट के स्वामी योगेश करायत के अनुसार उनके मित्र जीबी नगर, ग्रेटर नोएडा निवासी जगत सिंह, पल्लवपुरम, मेरठ से नरेंद्र शर्मा तथा शुभम चौहान पहाड़ घुमने पहुंचे। कैंची धाम तथा काकड़ीघाट स्थित आश्रम में पूजा अर्चना के बाद सभी ढोकाने वाटर फॉल देखने पहुंचे। वह तीनों पर्यटक साथियों को लेकर वाटर फॉल पहुंच गए। कुछ देर बाद जब वह सभी वापस लौटे तो उनकी कार यूपी 16ईएम 5049 का सीसी टूटा हुआ था। छानबीन की तो पता चला की गाड़ी में रखा शुभम का बैग गायब था। बैग में मंहगी कीमत का आईफोन, तीन हजार रुपये, दो एटीएम तथा कई महत्वपूर्ण कागजात थे। जगत की पैंट की जेब में रखे करीब चार हजार रुपये की धनराशि भी चोरी हो चुकी थी जबकि नरेंद्र के एक हजार रुपये भी निकाल लिए गए थे। सुप्रसिद्ध पर्यटक स्थल के समीप हुई घटना से पर्यटक सख्ते में आ गए। रिर्सोट स्वामी योगेश करायत ने घटना की सूचना पुलिस को दे खुलासे की मांग उठाई है। योगेश के अनुसार पर्यटक स्थलों पर ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। चौकी प्रभारी क्वारब गोविंदी टम्टा के अनुसार दूरभाष पर सूचना मिली है। जानकारी जुटाई जा रही है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *