🔳 अंतिम चरण में पहुंचा अस्थाई हाईवे तैयार करने का कार्य
🔳 देर रात तक मशीनों के साथ मौके पर जुटी एनएच की टीम
=🔳 युद्ध स्तर पर किया जा रहा अस्थाई हाईवे तैयार करने का कार्य
🔳 अधिशासी अभियंता ने किया देर रात तक यातायात सुचारु करने का दावा
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
कुमाऊं की महत्वपूर्ण लाइफ लाइन यानि अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर आवाजाही सुचारु करने को एनएच प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। चार मशीनों की मदद से देर रात तक क्वारब क्षेत्र में अस्थाई हाईवे तैयार कर लिया गया है। करीब 60 मीटर लंबाई व पांच मीटर चौड़ाई में तैयार किए गए हाईवे पर सोमवार सुबह से दो सप्ताह बाद एकबार फिर यातायात सुचारु होने की उम्मीद है। एनएच के अधिशासी अभियंता महेंद्र कुमार के अनुसार अस्थाई हाईवे तैयार कर यातायात सुचारु करने के प्रयास किए जा रहे है। निगरानी में यातायात सुचारु करवाया जाएगा।
नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर क्वारब क्षेत्र में हाईवे के ध्वस्त हो जाने से पिछले दो सप्ताह से आवाजाही ठप है। यात्री वाया रानीखेत व शहरफाटक होते हुए गंतव्य की दूरी नाप रहे हैं। हाईवे पर आवाजाही ठप होने से कारोबारी भी परेशान हैं। छड़ा, लोहाली, नावली, सुयालखेत, सुयालबाडी, खीनापानी, नैनीपुल बाजार क्षेत्र में होटल ढाबे बंद है। आसपास के गांवों के किसानों को भी उपज बड़ी मंडी तक पहुंचाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हाईवे पर यातायात सुचारु करने को एनएच प्रशासन ने हाईवे से सटी पहाड़ी पर बैंचिग कटिंग यानी खेतनुमा मैदान तैयार कर अस्थाई हाईवे तैयार करने की रणनीति तैयार कर कार्य शुरु किया। कई दिनों की मेहनत के बाद आखिरकार रविवार को अस्थाई हाईवे तैयार करने का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया। रविवार देर रात तक पोकलैंड व जेसीबी मशीन सुगम आवाजाही को हाईवे तैयार करने में जुटी रही वहीं एनएच के अफसर भी मौके पर मुस्तैद रहे। उम्मीद है की सोमवार से हाईवे पर आवाजाही शुरु हो सकेगी। यातायात सुचारु होने से स्थानीय व्यापारियों, वाहन चालकों, पहाड़ आवाजाही कर रहे यात्री व पर्यटकों को भी राहत मिल सकेगी। अधिशासी अभियंता महेंद्र कुमार के अनुसार युद्धस्तर पर कार्य जारी है। प्रयास किया जा रहा है की जल्द आवाजाही सुचारु हो सके।