🔳 महत्वपूर्ण हाईवे पर क्वारब क्षेत्र में लगातार बढ़ रही दुश्वारियां
🔳 पल पल गिर रहे पत्थरों से बढ़ता जा रहा दुर्घटना का जोखिम
🔳 जान हथेली पर रख आवाजाही को मजबूर हुए यात्री
🔳 नदी क्षेत्र में लगे मलबा का ढेर, भविष्य में बढ़ सकता है खतरा
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर क्वारब क्षेत्र में लगातार दरक रही पहाड़ी से लगातार गिरते पत्थर व मलबा बड़ी दुर्घटना की ओर इशारा कर रहे हैं तो वहीं धूल का गुबार परेशानी का सबब बन चुका है। दुर्घटना से बचने को वाहन चालक वाहनों को तेज रफ्तार दौड़ा दे रहे हैं जिससे विपरीत दिशा से आ रहे वाहन चालकों को कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा वहीं सुरक्षित आवाजाही को मुस्तैद होमगार्ड जवानों व पुलिसकर्मियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कुमाऊं की लाइफ लाइन पर क्वारब क्षेत्र में बढ़ा खतरा मंडरा रहा है। लगातार पहाड़ी दरकने से पल पल गिर रहे पत्थरों व मलबे से जोखिम बढ़ता ही रहा है। सुबह से शाम तक आवाजाही कर रहे यात्री व पर्यटक जान जोखिम में डाल डेंजर जोन को पार कर रहे हैं। कब पत्थर व मलबा पहाड़ी से हाईवे की ओर गिर जाए कुछ कहा नहीं जा सकता वहीं अब धूल भी बड़ी समस्या बन चुकी है। वाहनों के तेज रफ्तार दौड़ने से धूल का गुबार पूरे क्षेत्र को ढक दे रहा है जिस कारण वाहनों चालकों व डूयूटी दे रहे जवानों को कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा। ऐसे में दुर्घटना का खतरा कई गुना बढ़ जा रहा है। हाईवे के नीचे बह रही सुयाल नदी भी पहाड़ी से गिरे मलबे से पट चुकी है। आगामी बरसात में नदी में मलबा होने से आगे के हिस्से में जोखिम बढ़ने का अंदेशा है। व्यापारी नेता कुबेर सिंह जीना, बिशन लटवाल, पंकज नेगी, प्रकाश जोशी, मदन सुयाल आदि ने क्वारब क्षेत्र में सुरक्षित आवाजाही को ठोस कदम उठाने, हाईवे पर धूल से बचाव को छिड़काव करने तथा नदी में इकठ्ठा हो चुके मलबे के निस्तारण की पुरजोर मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *