🔳 यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने को तैयार की गई रणनीति
🔳 खैरना चौकी परिसर में हुई बैठक में कई अहम बिंदुओं पर मंथन
🔳 चौकी प्रभारी ने मुस्तैदी से ड्यूटी निभाने के दिए निर्देश
🔳 खुले में शराब पीने व शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर होगी कार्रवाई
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना चौकी में हुई बैठक में पुलिस टीम ने नव वर्ष पर मनाए जाने वाले जश्न की आड़ में अराजकता पर अंकुश लगाने को रणनीति तैयार की गई। चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह मेहरा ने पुलिसकर्मियों को मुस्तैदी से ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए। साफ कहा की शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सोमवार को चौकी परिसर में चौकी प्रभारी प्रकाश मेहरा ने पुलिसकर्मियों संग बैठक की। नव वर्ष पर क्षेत्र में व्यवस्था चाक चौबंद रखने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने को रणनीति तैयार की गई। नव वर्ष पर मनाए जाने वाले जश्न की आड़ में अराजकता कतई बर्दाश्त नहीं किए जाने के निर्देश दिए। कहा की खुले में शराब पीने व हुड़दंग करने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने को भी हताहतों को निर्देशित किया। पर्यटकों को नदी में जाने से रोकने के लिए भी पुलिसकर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। पुलिसकर्मियों को पूरी जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आह्वान किया। इस दौरान एएसआई हरभजन राणा, राजेंद्र सतीश, जगदीश धामी, दर्शन चौधरी, भावना बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *