🔳अतिसंवेदनशील दोपांखी क्षेत्र में अभी और झेलनी होगी फजीहत
🔳एक महीने तक दो पोकलैंड मशीनों से भी नहीं हो सका चौड़ीकरण कार्य पूरा
🔳अधिकारियों का दावा मजबूत चट्टान होने से हो रही देरी
🔳व्यापारियों ने विभागीय कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
🔳पूर्व की तरह रहेगी व्यस्था, रात आठ से सुबह छह बजे तक होगा कार्य
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर अतिसंवेदनशील दोपांखी क्षेत्र में चौड़ीकरण कार्य को बनाई गई एनएच प्रशासन की रणनीति फेल हो गई है। एक महीना बीतने के बावजूद अब तक चौड़ीकरण का कार्य अधूरा ही हो सका है। कार्य पूरा न होने से अब आवाजाही करने वाले पर्यटकों व यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद भी धराशाई हो गई है। कार्य पूरा न किए जाने से पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने गहरी नाराजगी जताई है। एनएच के सहायक अभियंता रमेश चंद्र पांडे के अनुसार मजबूत चट्टाने आने से कार्य में देरी हो रही है। जल्द चौड़ीकरण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
कुमाऊं की लाइफ लाइन बदहाली का दंश झेल रही है जिसका खामियाजा आवाजाही करने वाले पर्यटकों, व्यापारियों व वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। जगह जगह जाम लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब अतिसंवेदनशील दोपांखी क्षेत्र में हाइवे चौड़ीकरण की रणनीति भी फेल हो चुकी है। एनएच विभाग ने एक से 31 मई तक दोपांखी क्षेत्र में हाइवे को चौड़ीकरण किए जाने की रणनीति तैयार कर रात के समय आठ से सुबह छह बजे तक दो दो घंटे के अंतराल में आवाजाही रोक कार्य शुरु किया पर अब एक महीने का समय बीतने के बावजूद कार्य पूरा नहीं किया जा सका है। कार्य अधूरा होने से आवाजाही करने वालों की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही। कार्य अधूरा होने से जहां दोपांखी क्षेत्र में दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है वहीं रोजाना जाम भी एक बड़ी समस्या बन चुका है। ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी, व्यापारी नेता विरेन्द्र सिंह बिष्ट, गजेन्द्र सिंह नेगी, फिरोज अहमद, पंकज नेगी, गोविन्द सिंह, विनोद मेहरा आदि ने समय पर कार्य पूरा न किए जाने पर रोष जताया है आरोप लगाया की पर्यटन सीजन दोपांखी क्षेत्र बड़ी समस्या बन चुका है। एनएच के सहायक अभियंता रमेश चंद्र पांडे के अनुसार चौड़ीकरण कार्य में मजबूत चट्टाने आने से कार्य रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा। दावा किया की जल्द कार्य पूरा कर लिया जाएगा। बताया की यातायात व्यवस्था पूर्व की भांति संचालित की जाएगी।