🔳 हाईवे के ध्वस्त होने से वन – वे हो रही थी आवाजाही
🔳 रात के वक्त दोगुना बढ़ गया था दुर्घटना का खतरा
🔳 निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यात्रियों को मिलेगी राहत
🔳 पंचायत प्रतिनिधियों, व्यापारियों व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने किया एनएच का आभार व्यक्त
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर नावली में आपदा से ध्वस्त हिस्से की मरम्मत शुरु होने से बड़ा खतरा टलने की उम्मीद जग गई है‌ हाईवे के बड़े हिस्से के ध्वस्त हो जाने से वन वे आवाजाही संचालित की जा रही थी। मरम्मत का कार्य पूरा होने के बाद दोबारा वाहन रफ्तार भर सकेंगें। खतरा टालने के लिए किए जा रहे कार्य पर स्थानीय लोगों ने एनएच विभाग का आभार व्यक्त किया है।
हाईवे को करीब पांच वर्ष पूर्व आई आपदा से भारी नुकसान पहुंचा। दोपांखी, भोर्या बैंड, नावली, लोहाली समेत तमाम स्थानों पर हाईवे के ध्वस्त हो जाने से कई दिनों तक आवाजाही पूर्णतः ठप रही। बामुश्किल हाईवे से सटी पहाड़ी काट यातायात अस्थाई रुप से सुचारु किया गया। एनएच प्रशासन ने मरम्मत के लिए उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव भेजा। महत्वपूर्ण हाईवे की स्थिति को दुरुस्त करने के लिए सड़क व भूतल मंत्रालय भारत सरकार ने 39 करोड़ रुपये के बजट को स्वीकृति दी। तय समय पर हाईवे पर कार्य शुरु किए गए पर नावली क्षेत्र में लंबे समय से ध्वस्त पड़े हाईवे की सुध न लिए जाने से पंचायत प्रतिनिधियों, व्यापारियों व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने गहरी नाराजगी जताई। लगातार ख़तरा बढ़ने के बावजूद अनदेखी किए जाने का आरोप लगा जल्द खतरा टालने को ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई। देर से ही सही पर अब हरकत में आए एनएच प्रशासन ने नावली क्षेत्र में ध्वस्त हाईवे के पुनर्निर्माण की कवायद तेज कर दी है। हाईवे से कोसी नदी की ओर करीब डेढ़ सौ मीटर नीचे से सुरक्षा दीवार के निर्माण का कार्य शुरु कर दिया गया है‌। विभागीय अधिकारियों के अनुसार प्रयास किए जा रहे हैं जल्द सुरक्षा दीवार निर्माण के बाद हाईवे को दोबारा आवाजाही के लिए तैयार किया जा सके। काकड़ीघाट व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपाल सिंह कनवाल, महेंद्र सिंह, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, मनीष तिवारी, फिरोज अहमद, राकेश जलाल, दीवान सिंह, मनोज बिष्ट आदि ने लगातार मंडरा रहे खतरे को टालने के लिए कार्य शुरु कराए जाने पर एनएच प्रशासन का आभार व्यक्त किया है‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *