अधिशासी अभियंता ने दिए कार्यदाई संस्था को निर्देश
समाचार प्रकाशित होते ही हरकत में आया लोनिवि
महत्वपूर्ण सुयालबाडी – ओडाखान मोटर मार्ग का मामला
छह करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट से स्थापित किए जा रहे क्रश बैरियर
जोरशोर से उठा था खतरे वाले स्थानों को छोड़ें जाने का मामला
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण सुयालबाडी – ओडाखान मोटर मार्ग पर दुर्घटनाओं को टालने के लिए छह करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट से लगाए जा रहे क्रश बैरियर के कार्य में खतरे वाले स्थानों की अनदेखी का मामला तूल पकड़ने के बाद अब लोनिवि हरकत में आ गया है। तीखी नजर समाचार पोर्टल में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित होने के बाद लोनिवि के अधिशासी अभियंता ने मामले को गंभीरता से ले लिया है। अधिशासी अभियंता हीरा सिंह के अनुसार खतरे वाले स्थानों पर क्रश बैरियर स्थापित करने को कार्यदाई कंपनी को निर्देशित कर दिया गया है। जल्द निरीक्षण भी कर लिया जाएगा।
सुयालबाडी – ओडाखान मोटर मार्ग से आसपास के तमाम गांवों के लोग आवाजाही करते हैं। मोटर मार्ग पर ढोकाने क्षेत्र में सुप्रसिद्ध वॉटर फॉल होने से दूरदराज के क्षेत्रों से पर्यटक भी इसी मोटर मार्ग पर निर्भर है जबकि गांवों के किसानों के लिए भी सुयालबाडी – ओडा़खान मोटर मार्ग काफि महत्वपूर्ण है। सरकार ने सुगम व सुरक्षित आवाजाही को मोटर मार्ग पर क्रश बैरियर स्थापित किए जाने के लिए छह करोड़ रुपये का बजट लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध कराया है। क्रश बैरियर स्थापित किए जाने में अनियमितता तथा तीखे मोड़ो पर खतरे वाले स्थानों पर क्रश बैरियर न लगाए जाने का मामला उठने तथा तीखी नजर समाचार पोर्टल में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित होने के बाद संबंधित विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया है। गांवों के लोगों ने खतरे वाले स्थानों पर क्रश बैरियर न लगाकर जनहित से खुला खिलवाड़ का आरोप लगाया तथा बजट बचाने को दुर्घटना संबंधित क्षेत्रों की अनदेखी पर नाराजगी जताई। तीखी नजर समाचार पोर्टल ने भी जनहित से जुड़े मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया। समाचार का संज्ञान ले लोनिवि के अधिशासी अभियंता हीरा सिंह ने मामले को गंभीरता से कार्यदाई संस्था को दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में क्रश बैरियर स्थापित करने के निर्देश दे दिए हैं। अधिशासी अभियंता हीरा सिंह के अनुसार जल्द निरीक्षण भी किया जाएगा। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में क्रश बैरियर स्थापित किया जाना प्राथमिकता में है। लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।