🔳 कैंची बाजार क्षेत्र में हाईवोल्टेज से फुंके उपकरण
🔳 विद्युत विभाग ने श्रमिक की जिंदगी की भी नहीं की परवाह
🔳 घंटों तक पोल पर चढ़ तकनीकी खराबी दूर करने में जुटा रहा श्रमिक
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
श्रमिकों की जिंदगी से खिलवाड़ कैसे किया जाता है यह विद्युत विभाग के अलावा कोई नहीं बता सकता। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कैंची बाजार क्षेत्र में हाईवोल्टेज से जहां व्यापारियों के उपकरण फुंक गए वहीं विद्युत विभाग ने नेपाली मूल के श्रमिक की जिंदगी से खिलवाड़ कर उसे बगैर सुरक्षा उपकरण के पोल पर चढ़ा डाला। विभाग के एसडीओ मनोज तिवारी के अनुसार जानकारी जुटाई जाएगी। गलत पाया गया तो कार्रवाई होगी।
बुधवार को सुबह कैंची बाजार क्षेत्र में एकाएक वोल्टेज बढ़ने से कुछ लोगों के टीवी, वासिग मशीन, सीसीटीवी व हजारों रुपये के अन्य विद्युत उपकरण फुंक गए। दिन भर विद्युत आपूर्ति भी भंग रही। सूचना पर विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। नेपाली मूल के श्रमिक को बगैर सुरक्षा उपकरण के सीधे विद्युत पोल पर चढ़ा दिया गया। नेपाली मूल के श्रमिक के पोल पर चढ़कर तकनीकी खराबी दूर करने में जुटे रहने से लोगों ने हैरानी जताई। बगैर सुरक्षा उपकरण के श्रमिक को पोल पर चढ़ाने पर नाराजगी जताई। मजदूर की जिंदगी से खिलवाड़ करार दिया। हालांकि देर शाम तक भी क्षेत्र में कई घरों में विद्युत आपूर्ति सुचारु नहीं हो सकी। विद्युत विभाग के एसडीओ मनोज तिवारी के अनुसार मामले की जानकारी जुटाई जाएगी। यदि गलती पाई गई तो फिर कार्रवाई भी होगी।