🔳 अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर नावली क्षेत्र की घटना
🔳 एसडीआरएफ ने विशेष अभियान चलाकर नदी से बाहर निकाला शव
🔳 कपड़े धोने पहुंचा था श्रमिक, गहराई में उतर गया नहाने
🔳 राजस्व पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
🔳 मृतक के स्वजनों को भी भेजी गई सूचना
🔳 ग्रामीणों ने गहराई वाले स्थानों पर आवाजाही प्रतिबंधित करने की फिर दोहराई मांग
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर नावली क्षेत्र में कपड़े धोने के बाद नहाने उतरे नेपाली मूल के श्रमिक की डूबने से मौत हो गई। घटना से हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने एसडीआरएफ व खैरना पुलिस को घटना की सूचना दी। एसडीआरएफ ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बामुश्किल शव नदी से बाहर निकाला। राजस्व पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया है।
हाईवे से सटे गांवों में श्रमिक का कार्य करने वाला मोरजनी गांव, जिला सुरखेत, नेपाल निवासी करन ओली (42) अपने साथी के साथ शनिवार को नावली क्षेत्र में कोसी नदी पर कपड़े धोने पहुंचा। कपड़े धोने के बाद वह नदी में नहाने उतर गया। गहराई का सही अंदाजा न होने से करन नदी में डूबता चला गया। समीप ही कपड़े धो रहे साथी ने बचाव को हो हल्ला मचाया। आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े। भाजपा नेता पूरन सिंह ने एसडीआरएफ छड़ा ईकाई व खैरना पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने एसआई संतोष परिहार की अगुवाई में बगैर समय गवांए रेस्क्यू अभियान शुरु किया। बेहद गहराई होने व एकाएक तेज बारिश से अभियान में दिक्कत आई बावजूद टीम डटी रही। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद श्रमिक का शव बामुश्किल बाहर निकाला जा सका। सूचना पर पहुंचे राजस्व उपनिरीक्षक नेहा पांडे व कुंदन कनवाल ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेजा। मृतक के स्वजनों को भी सूचना भेज दी गई है। कोसी नदी में गहराई व भंवर का सही अंदाजा न होने से पूर्व में भी कई लोगों की मौत डूबने से हो चुकी है। ग्रामीणों ने गहराई वाले स्थानों पर आवाजाही सख्ती से प्रतिबंधित किए जाने की मांग उठाई है। इस दौरान चौकी प्रभारी खैरना प्रकाश सिंह मेहरा, राजेंद्र सती, जगदीश धामी, दर्शन चौधरी, गणेश मेहरा, कैलाश राम, बालम सिंह, अमित मिश्रा आदि मौजूद रहे।