🔳 कार्यक्रम की सफलता को तैयारियां में जुटे बाबा भक्त
🔳 पदाधिकारियों व सदस्यों को सौंपी गई जिम्मेदारी
🔳 27 अप्रैल को निकाली जाएगी भव्य कलश यात्रा
🔳 तीन मई को हवन, पूर्णाहुति ने व महाआरती के बाद लगेगा भंडारा
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर काकड़ीघाट क्षेत्र में जीवनदायिनी कोसी नदी के तट पर स्थित सुप्रसिद्ध नीम करौरी आश्रम में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा की तैयारियां तेज हो गई है। 27 अप्रैल को विधी विधान के साथ पूजा अर्चना व कलश यात्रा के साथ कथा का श्रीगणेश होगा। तीन मई को हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद भंडारा लगेगा। मंदिर समिति पदाधिकारियों ने बाबा भक्तों से कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है।
जीवनदायिनी कोसी नदी के तट पर स्थित सुप्रसिद्ध नीम करौरी आश्रम में 27 अप्रैल को सुबह धर्माचार्य यजमानों से विधी विधान के साथ धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराऐगें। धार्मिक अनुष्ठान के बाद महिलाएं पारंपरिक परिधानों में कलश यात्रा निकालेगी। दोपहर में कथा व्यास आचार्य पद्मचंद्र उपाध्याय कथा पाठ करेंगे। संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा की तैयारियों को लेकर बाबा भक्तों ने विभिन्न बिंदुओं को लेकर बैठक की। कार्यक्रम में व्यवस्थाओं को लेकर पदाधिकारियों व सदस्यों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई। तीन मई को हवन, पूर्णाहुति, महाआरती व भंडारे के साथ कथा का पारायण होगा। मंदिर के मुख्य पुजारी आंनद गैड़ा ने क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भागीदारी कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है।