🔳 भुजान में लगे विशेष शिविर में हुई पशुओं की स्वास्थ्य जांच
🔳 टिटनेस के इंजेक्शन के साथ ही निशुल्क बांटी गई दवाईयां
🔳 पशुओं में होने वाली बिमारियों से बचाव को किया गया जागरुक
🔳 सरकार व विभाग से संचालित योजनाओं की भी दी गई जानकारी
🔳 शिविर का लाभ उठाने आसपास के गांवों से पहुंचे पशुपालक
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]]
खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर भुजान क्षेत्र में लगे विशेष शिविर में पशुपालकों को पशुओं में होने वाली बिमारियों व उनसे बचाव के तौर तरीके बताए गए। पशु चिकित्सक डा. मनीषा पटवाल ने सरकार व विभाग से संचालित योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का आह्वान भी किया। शिविर में पहुंचे पशुपालकों के पशुओं का उपचार भी किया गया।
गुरुवार को भुजान क्षेत्र में द ब्रुक इंडिया व पशुपालन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में लगे विशेष शिविर में पशुपालकों को कई ज्ञानवर्धक जानकारियां दी गई। आसपास के गांवों से पहुंचे पशुपालकों ने शिविर में प्रतिभाग किया। पंद्रह घोड़ों को टिटनैश के इंजेक्शन लगाए गए जबकी बारह किग्रा मिनरल मिक्चर, छः किग्रा लीव 52 व तीस कीड़े की दवा निशुल्क वितरित की गई। शिविर में छह बीमार गौवंशीय पशुओं, तीन कुत्तों व नौ बकरियों का इलाज भी किया गया। पशु चिकित्सक डा. मनीषा पटवाल ने पशुपालकों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। ग्रीष्मकाल में पशुओं की विशेष देखभाल करने तथा समय समय पर जांच का आह्वान किया। पशुओं में होने वाली विभिन्न बिमारियों की जानकारियां दे बचाव के बारे में बताया। राज्य व केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा की। इस दौरान असिस्टेंट प्रोजेक्ट आफिसर सोबन सिंह, ब्रज कुमार, ललित कुमार, समूह अध्यक्ष रेखा बिष्ट, पूरन सिंह, अश्व मित्र मनोज सिंह, कैलाश बिष्ट, भगवती देवी, भावना देवी, प्रिती बिष्ट, सुंदर लाल आदि मौजूद रहे।