🔳वन विभाग, पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों के सहयोग से चलाया गया अभियान
🔳सिरौडी गांव में महिलाओं ने झोड़ा गायन से बांधा समां
🔳कोसी घाटी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हरेला पर्व
🔳मंदिरों व घरों में हुई विशेष पूजा अर्चना
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}

कोसी घाटी में हरेला पर्व धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों व घरों में विशेष पूजा अर्चना की गई। सिरौडी़ गांव में एनडीआरएफ की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से पौधरोपण अभियान के तहत विभिन्न प्रजाति के दो सौ से भी अधिक पौधे रोपे। ग्राम प्रधान नीमा बिष्ट ने रोपित पौधों की सुरक्षा व देखभाल का संकल्प दिलाया।
मंगलवार को हरेला पर्व पर गांवों में पौधरोपण अभियान की धूम रही। बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में पौधरोपण अभियान चलाया गया। सिरोडी गांव पहुंची एनडीआरएफ की टीम का ग्रामीणों ने तिलक लगाकर स्वागत किया। महिलाओं ने झोड़ा गायन से समा बांधा। टीम कंमाडर इन्स्पेक्टर लक्ष्मण प्रसाद थपलियाल व वन दरोगा सूरज बिष्ट व ग्राम प्रधान नीमा बिष्ट ने संयुक्त रुप से देवदार का पौधा रोप कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ग्रामीणों के सहयोग से वन विभाग, एनडीआरएफ व पंचायत प्रतिनिधियों ने गांव के आसपास बांज, उतीस, आंवला, तेजपत्ता, देवदार आदि के दो सौ से ज्यादा पौधे रोपे गए। ग्रामीणों ने रोपित पौधों की सुरक्षा व देखभाल का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा की पर्यावरण को स्वच्छ व साफ सुधरा बनाए रखने को पौधरोपण जरुरी है। इस दौरान एनडीआरएफ के एएसआई अर्जुन मिश्रा, हवलदार सोबन सिंह, कमलेश कुमार, दिनेश सिंह, महिमन सिंह, सूरज बिष्ट, भुवन, सुन्दर, गोपाल, कमला ढैला, गीता ढैला, मधु, दीपा, गीता कोरंगा, मनोहर सिंह, बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।