🔳 ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन
🔳 फ्यूचर टैक ओलंपियाड में जीआइसी के शहजादा कोहिनूर चमके
🔳 देश भर के टॉप पचास प्रतिभागियों में बनाई जगह
🔳 अभिभावकों व शिक्षकों ने मेधावियों को दी शुभकामनाएं
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}
राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज बेतालघाट में हुई ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में मेधावियों ने शानदार प्रदर्शन किया। विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। पहले व दूसरे पायदान पर रहने वाले विद्यार्थी जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में प्रतिभाग करेंगे। फ्यूचर टैंक ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शहजादा कोहिनूर को ब्रांच मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
सोमवार को जीआइसी सभागार में हुई ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का शुभारंभ प्रभारी प्रधानाचार्य संजय शर्मा व ब्लॉक विज्ञान समन्वय सचिन जोशी ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज की छात्रा नव्या उपाध्याय पहले, कामाक्षी दूसरे तथा शाश्विता सिंह तीसरे स्थान पर रही। नव्या व कामाक्षी जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता के निर्णायक संतोष अधिकारी, जानकी व वर्षा गहतोड़ी रहे। वहीं फ्यूचर टैक ओलंपियाड में बेहतर प्रदर्शन के दम पर देशभर के टॉप पचास प्रतिभागियों में शामिल रहे विद्यालय के शहजादा कोहिनूर को ब्रांच मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। शिक्षकों व अभिभावकों ने मेधावियों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान पीटीए अध्यक्ष नवीन कश्मीरा, एसएमसी अध्यक्ष धना देवी, राजपाल सिंह, सत्यदेव, अल्ताब शाह, राजकुमार भंडारी, डा. अरविंद मिश्रा, डा. संजय सिंह, दिलीप फर्त्याल, मोहन लाल आदि मौजूद रहे।