🔳जीआइसी बेतालघाट में हुई महत्वपूर्ण बैठक में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा
🔳बीते वर्ष से इस वर्ष बोर्ड के बेहतर परीक्षाफल पर व्यक्त की गई खुशी
🔳विद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था और बेहतर बनाने का लिया गया संकल्प
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बेतालघाट में अभिभावकों व शिक्षकों की संयुक्त टीम की अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षाफल बेहतर होने पर खुशी व्यक्त की गई। सर्वसम्मति से लगातार तीसरी बार नवीन चंद्र कश्मीरा को शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।
शुक्रवार को विद्यालय परिसर में हुई बैठक का शुभारंभ प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र उपाध्याय ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यालय में सुविधाएं जुटाने, शैक्षणिक माहौल बेहतर बनाने समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से मंथन किया गया। वक्ताओं ने कहा की विद्यालय व नौनिहालों के हितों के लिए मिलजुल कर कार्य किया जाएगा। बीते वर्ष से इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षाफल पर खुशी व्यक्त की गई। प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र उपाध्याय ने कहा की अभिभावकों व शिक्षकों के आपसी तालमेल से ही विद्यालय का विकास संभव है। बैठक के दौरान नवीन चंद्र कश्मीरा को लगातार चौथी बार विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई जबकि अल्ताब शाह सचिव, दिनेश रावत को कोषाध्यक्ष की कमान सोपी गई। धना देवी को लगातार दूसरी बार एसएमडीसी अध्यक्ष मनोनीत किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने मिलजुल कर नौनिहालों व विद्यालय के हितों के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। इस दौरान दीप चंद्र त्रिपाठी, संजय शर्मा, सत्यदेव, राजकुमार भंडारी, दिलीप फर्त्याल, डा. अरविंद मिश्रा, केडी सिंह, अमिता जोशी आदि मौजूद रहे।