🔳 पूर्व पदाधिकारियों व सदस्यों ने सौंपा एसडीएम को शिकायती पत्र
🔳 लंबे समय से जांच के बाद भी कार्रवाई न होने पर जताई नाराजगी
🔳 मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की उठाई मांग
🔳 समिति में अनियमितता का पर्दाफाश किए जाने पर दिया जोर
🔳 एसडीएम बोले – तत्काल लिया जाएगा स्पष्टीकरण
[[[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति गरमपानी के सदस्यों व पूर्व पदाधिकारियों ने श्री कैंची धाम तहसील के उपजिलाधिकारी तुषार सैनी को शिकायती पत्र सौंपकर समिति में करीब 60 लाख रुपये से अधिक की वित्तीय अनियमितता का आरोप लगा कार्रवाई की मांग उठाई है। आरोप लगाया की समिति के उच्चाधिकारी जांच की बात कहकर इतिश्री कर रहे हैं पर मामले में कार्रवाई नहीं हो रही। शिकायतकर्ताओं ने मामले में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई पर जोर दिया है।
गुरुवार को बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति के सदस्यों ने एसडीएम तुषार सैनी को हस्ताक्षरयुक्त शिकायती पत्र सौंपा। पत्र के माध्यम से बताया की बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति में लंबे समय से 60 लाख रुपये से भी अधिक की गड़बड़ी की गई है। बीते फरवरी में जब संबंधित विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क साधा गया तो अधिकारियों ने मामले की तीन सदस्यीय टीम से जांच का दावा किया तथा एक महीने के अंदर जांच पूरी होने का भरोसा दिलाया। लंबा समय बीतने के बावजूद जब कार्रवाई नहीं हुई तो समिति सदस्यों के एक शिष्टमंडल ने बीते दिनों जिला सहायक निबंधक से मुलाकात की। उन्होंने भी जांच टीम में सदस्यों की संख्या तीन से बढ़ाकर पांच कर जल्द मामले का पर्दाफाश होने की हवाला दिया बावजूद आज तक जांच पूरी नहीं हो सकी है। आरोप लगाया की बड़े पैमाने पर हुए घालमेल से समिति को भी नुकसान पहुंचाया गया है जिससे समिति से जुड़े सदस्यों में गहरा रोष व्याप्त है। पूर्व पदाधिकारियों व सदस्यों ने एसडीएम से मामले में कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई। एसडीएम तुषार सैनी के अनुसार मामले में जल्द स्पष्टीकरण लिया जाएगा। शिकायती पत्र में क्रय विक्रय समिति के पूर्व अध्यक्ष विनोद ढौंडियाल, पूर्व अध्यक्ष पूरन जलाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य जेडी कत्युरा, पूर्व उपाध्यक्ष हीरा बधानी, कांता सिंह, डूंगर राम, हीरा राम, हीरा सिंह, मोहन चंद्र, लक्ष्मण, भैरव दत्त आदि के हस्ताक्षर हैं।