🔳 जगह जगह उखड़ चुका डामर कर रहा घटिया कार्य की हकीकत बयां
🔳 जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हुए ग्रामीण
🔳 जिम्मेदारों की अनदेखी से कभी सामने आ सकती है बड़ी घटना
🔳 विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने सड़क की हालत सुधारने की उठाई मांग
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]
खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मोटर मार्ग पर दुर्घटना का जोखिम बढ़ता ही जा रहा है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। सतौरी गांव के समीप सड़क के बीचों दरार चौड़ी होने से हुए गड्डे से आवाजाही ठप होने का अंदेशा भी बना हुआ है। ग्रामीणों ने महत्वपूर्ण मोटर मार्ग की अनदेखी पर गहरी नाराजगी जताई है। जल्द हालत में सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
स्टेट हाईवे से सटे बोहरागांव, डीना, पोखरी, स्यू, मलौना समेत दर्जनों गांवों को जोड़ने के लिए कुछ वर्ष पूर्व करोड़ों रुपये के बजट से भुजान – डीना – पोखरी मोटर मार्ग का निर्माण किया गया। कुछ समय तक हालत ठिक रहने के बाद अब मोटर मार्ग पर जगह जगह डामरीकरण उखड़ने से आवाजाही खतरनाक हो गई है। डामरीकरण उखड़ने से खस्ताहाल हो चुका मोटर मार्ग गुणवत्ताविहीन कार्य की हकीकत बयां कर रहा है। सतौरी गांव के समीप मोटर मार्ग के बीचोंबीच दरार के चौड़ा होने से गड्ढा बनता जा रहा है जिससे कभी भी सड़क के ध्वस्त होने से आवाजाही ठप होने ने का अंदेशा भी बढ़ता ही जा रहा है। गांवों के लोग जान हथेली पर रख आवाजाही को मजबूर हो चुके है। बावजूद सुध नहीं ली जा रही। रात के समय खतरा दोगुना बढ़ जा रहा है। कई बार मोटर मार्ग को दुरुस्त किए जाने की मांग भी उठ चुकी है पर जिम्मेदारों की नींद नहीं टूट रही। क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बिष्ट, गजेंद्र सिंह नेगी, सुनील मेहरा, कुलदीप सिंह, राजन मोर्या, संजय सिंह आदि ने मोटर मार्ग को तत्काल दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई हैं। चेतावनी दी है की यदि जल्द सड़क की हालत में सुधार नहीं हुआ तो ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।