🔳 चौदह समूहों से जुड़ी महिलाओं ने गांवों से खरीदा सात कुंतल माल्टा
🔳 माल्टे का स्वादिष्ट पल्प तैयार करने में जुटी महिलाएं
🔳 जल्द बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा उत्पाद
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
देवभूमि उत्पादक सहकारिता समूह तत्वावधान में समूह से जुड़ी महिलाओं ने फल संस्करण का कार्य शुरु कर दिया है। हिमोत्थान सोसायटी (टाटा ट्रस्ट) के सहयोग से स्थापित यूनिट में वर्तमान में सात कुंतल माल्टे के पल्प तैयार करने का कार्य शुरु कर दिया गया है। ब्लॉक कोर्डिनेटर कमलेश जलाल के अनुसार तैयार सामग्री को बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा।
कोसी घाटी में महिला समूहों से जुडी महिलाएं आत्मनिर्भर बन स्वरोजगार से जुड़ रही है। मंगलवार से देवभूमि उत्पादक सहकारिता से जुड़ी महिलाओं ने हिमोत्थान सोसायटी के सहयोग से विभिन्न गांवों पहाड़ के माल्टे खरीद पल्प तैयार करने का कार्य शुरु कर दिया है। विभिन्न गांवों से करीब सात कुंतल माल्टे की खरीद की गई है। ब्लॉक कोर्डिनेटर कमलेश जलाल के अनुसार वर्तमान में आंवला कैंडी, बुरांश जूस आदि भी तैयार किया जाएगा। माल्टा पल्प तैयार करने में करीब चौदह समूह से जुड़ी महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। बताया की तैयार उत्पाद को जल्द बाजार में बिक्री के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा।