🔳 मोटे अनाज व सब्जियों में मिलने वाले पोषक तत्वों की दी गई जानकारी
🔳 बादरकोट व चापड़ गांव में पोषण माह के तहत हुआ कार्यक्रम
🔳 जागरुकता रैली के माध्यम से दी गई अहम जानकारियां
🔳 नवजात शिशुओं का हुआ अन्नप्राशन, किशोरियों को बांटे गए स्वच्छता किट
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के बादरकोट व चापड़ गांव में बाल विकास विभाग के तत्वावधान में पोषण दिवस मनाया गया। जागरुकता रैली निकाल क्षेत्रवासियों को मोटे अनाज के प्रति जागरुक किया गया। नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन कार्यक्रम भी हुआ। मेहंदी प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया।
बादरकोट स्थित पंचायत भवन में हुए पोषण माह कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लाभाशु सिंह ने किया। प्रधान प्रतिनिधि लाभाशु सिंह ने क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम का लाभ उठाने का आह्वान किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने लोगों को मोटे अनाज व सब्जियां में पाए जाने वाले पोषक तत्वों की जानकारी दी। फास्ट फूड से दूर रहकर पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थों का इस्तेमाल करने का आह्वान किया। बाजार क्षेत्र में जागरुकता रैली भी निकाली गई। कार्यक्रम में धनियाकोट, तल्लाकोट, बजेडी, सिमलखा, पनौराकोट, माचकोट, बजेडी, धूरा, हरोली, जांवा पालडी, मल्लाकोट, बतखोल, सिमलखा आदि गांवों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की। यहां दीपा, गीता, प्रेमा, किरन, आंनदी, मुन्नी, देवकी, मनीषा, चंपा, बीना, पुष्पा, इंद्रा, पूजा, यशोदा, सरिता आदि जुटे रहे। इधर ब्लॉक मुख्यालय से सटे चापड़ गांव में भी पोषण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम हुए। किशोरियों को स्वच्छता किट वितरित किए गए। सुपरवाइजर चंपा नेगी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा पांडे ने गर्भवती महिलाओं को कई अहम जानकारियां दी। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने का भी आह्वान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *