🔳पेयजल संकट गहराने से गांव में मचा हाहाकार
🔳सप्ताहभर से भी अधिक समय से ठप है पेयजल आपूर्ति
🔳दूर दराज के प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी ढोने को मजबूर हुए ग्रामीण
🔳जल संस्थान के अधिकारियों पर लगाया अनदेखी का आरोप
🔳सूचना दिए जाने के बावजूद व्यवस्था दुरुस्त करने को नहीं उठाए जा रहे कदम
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के सुदूर बजेडी गांव में बूंद बूंद पानी को हाहाकार मच गया है। लगभग पच्चीस से ज्यादा परिवार सप्ताहभर से पेयजल के लिए मोहताज है। गांव के बाशिंदे दूर दराज रुख कर प्राकृतिक जल स्रोत से सिर पर पानी ढोने को मजबूर हो चुके हैं। ग्रामीणों ने जल्द पेयजल व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है।
बरसात के मौसम में भी बजेडी गांव के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से पच्चीस से ज्यादा परिवारों के आगे पेयजल संकट गहरा गया है। गांव को जल जीवन मिशन योजना से पानी की आपूर्ति की जाती है। योजना से पानी उपलब्ध न होने से ग्रामीणों को काफि दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है। दूर दराज से पानी ढोना मजबूरी बन चुका है। शादी समारोह में स्थिति और ज्यादा बिगड़ जा रहा है। स्थानीय श्याम सिंह कार्की ने आरोप लगाया है की जल संस्थान के अधिकारियों को सूचना दिए जाने के बावजूद सुध नहीं ली जा रही। लगातार संकट बढ़ता ही जा रहा है पर विभागीय अधिकारी अनदेखी पर आमादा है। पूर्व में भी पाइप लाइन टूटने पर भी गांव के लोगों ने पाइप लाइन दुरुस्त की लेकिन विभागीय अधिकारी कुंभकरणीय नींद से नहीं जाग सके। गांव के राजेन्द्र सिंह, गोपाल सिंह, गोधन सिंह, मोहन सिंह, दीवान सिंह, जीवन सिंह, दीपा देवी, देवकी देवी, मुन्नी देवी, चंपा देवी आदि ने गांव में जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारु किए जाने की मांग उठाई है। दो टूक चेताया है की यदि अनदेखी की गई तो फिर गांव के लोगों को साथ लेकर जल संस्थान के गरमपानी स्थित कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।