🔳 काकड़ीघाट क्षेत्र में तकनीकी खराबी से दर्जनभर गांवो में बाधित रही आपूर्ति
🔳 महत्वपूर्ण शेर पंपिग पेयजल योजना से पेयजल आपूर्ति भी थमी
🔳 बामुश्किल शाम करीब छह बजे व्यवस्था हुई दुरुस्त
🔳 आपूर्ति सुचारु होने के बाद ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे दर्जनभर से ज्यादा गांवों में नौ घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रहने से ग्रामीणों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कोसी नदी से तमाम गांवों को जलापूर्ति को बनी शेर पंपिग पेयजल योजना भी ठप रही। देर शाम विद्युत आपूर्ति सुचारु होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। एसडीओ आयुष चौहान के अनुसार काकड़ीघाट क्षेत्र में तकनीकी खराबी से आपूर्ति प्रभावित हुई।
हाइवे से सटे ताड़ीखेत ब्लॉक के गांवों में विद्युत आपूर्ति बड़ी समस्या बन गई है। बीते दिनों भुजान क्षेत्र में हाईवोल्टेज से तमाम उपभोक्ताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ा। लोगों के टीवी, फ्रिज, पंखे, बल्ब आदि फूंक गए। मंगलवार को सुबह नौ बजे के आसपास काकड़ीघाट क्षेत्र में तकनीकी खराबी आने से करीब एक दर्जन से अधिक गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। काकड़ीघाट, नौगांव, जनता, भोरु, डूंगरा, खुडोली, सड़का, ईडा, कांडा, खान समेत तमाम गांवों के लगभग तीन हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। विद्युत संचालित उपकरण शोपीस बन गए। तमाम गांवों को पेयजल आपूर्ति करने वाली शेर पंपिग पेयजल योजना भी ठप रही। गांवों में पेयजल आपूर्ति न हो पाने से ग्रामीणों ने दूर दराज स्थित प्राकृतिक जल स्रोतों को रुख किया। देर शाम करीब छह बजे बामुश्किल आपूर्ति सुचारु हुई। आपूर्ति बाहल होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। विद्युत विभाग के एसडीओ आयुष चौहान के अनुसार सूचना पर टीम मौके पर भेजी गई। तकनीकी खराबी दूर कर आपूर्ति सुचारु कर दी गई।