🔳चापड पंपिंग पेयजल योजना में आई तकनीकी खराबी
🔳दूर दराज से पानी ढोने को मजबूर हुए क्षेत्र के बाशिंदे
🔳चार दिनों से आपूर्ति प्रभावित होने से क्षेत्रवासी आक्रोशित
🔳तकनीकी खराबी दूर करने को विभाग ने साधा यांत्रिक शाखा से संपर्क

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट बाजार व आसपास के क्षेत्रों में बूंद बूंद पानी को हाहाकार मच गया है। मजबूरी में क्षेत्र के बाशिंदे दूर दराज से पानी ढोने को मजबूर हो चुके हैं। पिछले चार दिनों से आपूर्ति ठप होने से लोगों का पारा भी चढ़ने लगा है। पेयजल निगम के अपर सहायक अभियंता नरेंद्र भारती के अनुसार पंप में आई तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए यांत्रिक शाखा को सूचना दी गई है जल्द आपूर्ति सुचारु करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

बरसाती मौसम में बेतालघाट क्षेत्र के बाशिंदों को बूंद बूंद पानी के लिए भी मोहताज होना पड़ रहा है। बेतालघाट मुख्य बाजार व समीपवर्ती चापड़ क्षेत्र के चार सौ से अधिक उपभोक्ताओं को चापड़ पंपिग पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति की जाती है पर पिछले चार दिनों से योजना से आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। पेयजल आपूर्ति ठप होने से क्षेत्रवासियों को बूंद बूंद पानी के लिए दूरदराज रुख करना पड़ रहा है‌। मजबूरी में लोगों को बारिश का पानी भी पीना पड़ा। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दिलीप सिंह नेगी के अनुसार पेयजल व्यवस्था चरमराने से क्षेत्र के बाशिंदे परेशान हैं बावजूद सुध नहीं ली जा रही। कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद संबंधित विभाग अनदेखी पर आमादा है। दिलीप सिंह नेगी ने जल्द व्यवस्था में सुधार किए जाने की मांग उठाई है। पेयजल निगम के अपर सहायक अभियंता नरेंद्र भारती के अनुसार पंप में आई तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए यांत्रिक शाखा हल्द्वानी से संपर्क साधा गया है। जल्द आपूर्ति सुचारु करने का प्रयास किया जाऐगा।