🔳 कमान गांव के समीप 11केवी की लाइन में डाले मिले तार
🔳 विभागीय कर्माचारियों ने बामुश्किल आपूर्ति की सुचारु
🔳 छह घंटे आपूर्ति ठप रहने से ग्रामीण रहे परेशान
🔳 लाइन में तार डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा विद्युत विभाग
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

खैरना रानीखेत स्टेट हाइवे से सटे गांवों में छह घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रहने से एक हजार से अधिक उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। विभागीय कर्मी जांच में पहुंचे तो 11केवी की लाइन से बिजली चोरी का प्रयास किया गया था हालांकि कर्मचारियों के पहुंचने से पहले ही बिजली चोर मौके से फरार हो गए। कर्मचारियों ने तार हटाकर बिजली आपूर्ति सुचारु की‌। आपूर्ति बाहल होने के बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली।
स्टेट हाइवे से सटे ताड़ीखेत ब्लॉक के टूनाकोट, तिपोला, कमान, पोखरी, कमान, डीना समेत तमाम गांवों के एक हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं को बिजली चोरों की कारगुजारी से छह घंटे तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आपूर्ति बाधित होने पर एसडीओ आयुष चौहान के निर्देश पर बजोल स्थित बिजलीघर से विभागीय कर्मचारी लाइन में आई तकनीकी खराबी ढूंढने रवाना हुए। काफि खोजबीन के बाद कर्मचारियों को कमान गांव के समीप 11केवी की लाइन में चोरी के तार डाले पाए गए। कर्मचारियों ने मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी तथा चोरी किए जाने को लगाए गए तार हटाकर आपूर्ति सुचारु की। एसडीओ आयुष चौहान के अनुसार बिजली चोरी करने वालों का पता लगाया जा रहा है। चिह्नित किए जाने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *