🔳विद्युत विभाग की 11 केवी की लाइन क्षतिग्रस्त होने से अंधेरे में डूबा गांव
🔳विद्युत संचालित उपकरण बने शोपीस, मोबाइल भी पड़े ठप
🔳हिडा़म गांव में आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीण आक्रोशित
🔳जल्द व्यवस्था में सुधार की उठाई पुरजोर मांग
🔳विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी ने जल्द आपूर्ति सुचारु किए जाने का किया दावा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

भुजान – बेतालघाट मोटर मार्ग से सटे हिडा़म गांव में पिछले पांच दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप होने से अस्सी से ज्यादा परिवार परेशान हैं। विद्युत संचालित उपकरण शोपीस बन चुके हैं। भीषण गर्मी के बीच आपूर्ति ठप पड़े होने से लोगों का जीना दुश्वार हो चुका है। मोबाइल चार्ज न होने से लोगों का दूसरे गांव के बाशिंदों से भी संपर्क भंग हो चुका है। विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी आयुष चौहान के अनुसार 11केवी लाइन टूटने से आपूर्ति ठप है। आपूर्ति सुचारु करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
गांवों में पेयजल संकट के बाद अब विद्युत आपूर्ति भी बड़ी समस्या बन चुकी है। आए दिन अंधड़ से गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो जा रही है जिस कारण गांवों के बाशिंदों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। समीपवर्ती हिडा़म गांव के बाशिंदे पिछले पांच दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप होने से परेशान हैं। गांव में रहने वाले अस्सी से ज्यादा परिवारों को भीषण गर्मी में भी बगैर बिजली के दिन काटने पड़ रहे हैं। विद्युत संचालित उपकरण भी ठप पड़े हुए हैं। शाम होते ही पूरा गांव अंधेरे में डूब जा रहा है। जंगली जानवरों के खतरे से लोग घरों से बाहर निकलने में तक डर रहे हैं। मोबाइल भी बंद पड़ी चुके हैं जिस कारण गांव के बाशिंदे दूसरे गांव के बाशिंदों से तक संपर्क नहीं साध पा रहे । महानगरों से छुट्टी बिताने गांव पहुंचे लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत विभाग के अधिकारियों के अनुसार गांव की 11 केवी की लाइन टूटने से आपूर्ति ठप हुई है। जिसे दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय दीप चंद्र नैनवाल, हेम चन्द्र नैनवाल, मोहन चंद्र, गिरीश राम, रामकिशन, चंदन राम, भूपाल राम, खुशी राम, भुवन चंद्र ने पांच दिनों से आपूर्ति ठप पड़े होने पर गहरी नाराजगी जताई है।आरोप लगाया की पांच दिन का समय बीतने के बावजूद आपूर्ति सुचारु न कर पाना विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली को उजागर कर रहा है। ग्रामीणों ने जल्द आपूर्ति सुचारु किए जाने की मांग उठाई है। विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी आयुष चौहान के अनुसार कर्मचारी आपूर्ति सुचारु करने में जुटे हैं। जल्द व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी।