🔳 दुकानों व घरों से सामान उठाकर हो रहे चंपत
🔳 भगाने पर झुंड बनाकर दौड़ रहे काटने
🔳 वाहनों की छतों पर कूदकर पहुंचा रहे नुकसान
🔳 व्यापारियों ने उठाई बंदरों के आंतक से निजात दिलाने की मांग
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में बंदरों का आंतक सिर चढ़कर बोल रहा है। लगातार बढ़ रहे बंदरों के उत्पात से व्यापारी व स्थानीय लोग परेशान है। बंदर दुकानों व घरों से सामान लेकर भाग जा रहे हैं जिस कारण लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से बंदरों के बढ़ते आंतक को रोकने को ठोस कदम उठाए जाने की मांग उठाई है।
गांवों में बंदरों का उत्पात जोरों पर है वहीं अब बाजार क्षेत्रों में भी बंदर चिंता का सबब बन चुके हैं। गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में ही बंदर खूब उधम मचा रहे हैं। हाईवे किनारे खड़े वाहनों की छतों पर कूद वाहनों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही दुकानों व घरों से सामान लेकर फरार हो जा रहे हैं जिस कारण व्यापारी व स्थानीय लोग परेशान है। भगाने पर बंदर लोगों को काटने तक दौड़ जा रहे हैं। बंदरों की लगातार बढ़ती संख्या से क्षेत्रवासी सख्ते में है। व्यापार मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है की बाहरी क्षेत्रों से लाकर भी बंदरों को बाजार क्षेत्र में छोड़ा जा रहा है। व्यापारी नेता विरेन्द्र सिंह बिष्ट, विनोद मेहरा, गोविन्द सिंह नेगी, मनीष तिवारी, फिरोज अहमद आदि ने वन विभाग से बंदरों के बढ़ते आंतक से निजात दिलाने को ठोस कदम उठाए जाने की मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *