🔳 नेत्र विशेषज्ञों ने अभिभावकों से किया बच्चों को मोबाइल से दूर रखने की अपील
🔳 टूनाकोट गांव में लगे शिविर में 120 ग्रामीणों की भी हुई आंखों की जांच
🔳 बीस ग्रामीणों में मोतियाबिंद की पुष्टि, होगा आपरेशन
🔳 विशेषज्ञों ने आंखों में होने वाली बिमारियों से बचाव की भी दी जानकारी
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

समीपवर्ती टूनाकोट गांव में लगे विशेष शिविर में स्कूली बच्चों व ग्रामीणों के आंखों की जांच की गई। नेत्र विशेषज्ञों ने अभिभावकों को बच्चों की आंखों की देखभाल को कई अहम जानकारियां दी। मोबाइल से आंखों को होने वाले नुकसान के बारे में बताया। बीस ग्रामीणों को मोतियाबिंद के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया।
शुक्रवार को भाजपा मंडल महामंत्री सुनील मेहरा के सहयोग से टूनाकोट गांव में शीला नेत्र अस्पताल ने विशेष शिविर लगाया। मंडल महामंत्री ने गांव में शिविर लगाए जाने पर अस्पताल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। कहा की ऐसे शिविरों से गांवों के लोग लाभान्वित होते हैं। शिविर में पहुंचे विशेषज्ञों ने गांव में स्थित विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र में अध्ययनरत नौनिहालों की आंखों की जांच की। अभिभावकों को बच्चों की आंखों का विशेष ध्यान रखने का आह्वान किया साथ ही बच्चों को मोबाइल से दूर रखने की अपील की। मोबाइल से आंखों को होने वाले नुकसान की जानकारी दी। शिविर में टूनाकोट, चापड, तिपोला, सालीखेत,बगवान, कोटीला, सुकोली आदि गांवों से पहुंचे करीब 120 से अधिक ग्रामीणों की आंखों की जांच कर दवाइयां व चश्में वितरित किए। बीस लोगों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई जिन्हें आपरेशन के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। नेत्र विशेषज्ञों ने ग्रामीणों को आंखों से संबंधित बिमारियों के बारे में जानकारी दे बचाव के तौर तरीके बताए। इस दौरान डा. रोहित मिश्रा, भूपाल बिष्ट, सोनू आर्या, भावना मेहरा, मनीषा मेहरा, सुनीता मेहरा, मुन्नी देवी, शांति देवी, कमला देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *