🔳 मिनी स्टेडियम बेतालघाट में हुई विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं
🔳 शानदार प्रदर्शन के दम पर जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में बनाई जगह
🔳 छह संकुलों के कई खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग
🔳 विजेताओं के मेडल व प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}
मिनी स्टेडियम बेतालघाट में हुई ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे नौनिहालों ने खूब पसीना बहाया। प्रतियोगिता में छह संकुल के सैकड़ों नौनिहालों ने प्रतिभाग कर शानदार प्रदर्शन के दम पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जगह पक्की कर ली। मेधावियों को सम्मानित भी किया गया।
शनिवार को मिनी स्टेडियम में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। अतिथियों ने खिलाड़ियों से खेल भावना का परिचय दे उत्कृष्ट प्रदर्शन का आह्वान किया। प्रतियोगिता में एनपीआरसी बेतालघाट, घंघरेठी, दाडिमा, सिमलखा, रातीघाट व खैरना संकुल के तहत विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सब जूनियर बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ में रिंकी, 200 मीटर में रजनी तथा 400 मीटर दौड़ मंजू ने पहला स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में दाडिमा की टीम विजेता बनी जबकि लंबी कूद में लक्ष्मी ने जीत दर्ज की। सब जूनियर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में मंयक, 200 व 400 मीटर में तन्मय ने पहला स्थान हासिल किया। रिले दौड़ में सीआरसी खैरना की टीम विजेता बनी। विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान धर्मेंद्र कुमार पाल, कुलदीप, प्रदीप सिंह मेहरा, नेमपाल सिंह, रविन्द्र धामी, रहमान मजहर, गणेश सिंह, मोहन चंद्र पंत, तारा पनेरु, कविता परिहार, गीता जोशी, मंजू देवी, हीरा सिंह जलाल, मनीष पांडे, राजेंद्र कनवाल, मंसूर अली, राजकुमार, चंद्रनाथ आदि मौजूद रहे।