🔳 फेसबुक मैसेंजर से कई लोगों को भेजें मैसेज
🔳 व्यापारी ने साइबर हेल्पलाइन व पुलिस से की शिकायत
🔳 मामले में कड़ी कार्रवाई किए जाने की उठाई मांग
🔳 स्वजनों व परिचितों से की झांसे में न आने की अपील
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर छड़ा बाजार के व्यापारी की अलग अलग फेसबुक आइडी तैयार कर लोगों को मजबूरी बताकर पैसे मांगने का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया। व्यापारी ने खैरना पुलिस व हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करा मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। स्वजनों से भी झांसे में न आने की अपील की है।
साइबर अपराधी नए नए तरीकों का इस्तेमाल कर लोगों को ठगने से पीछे नहीं हट रहे। समीपवर्ती छड़ा बाजार के व्यापारी विरेन्द्र सिंह बिष्ट के परिचितों से ठगी करने को साइबर अपराधी ने व्यापारी की तीन फर्जी आईडी तैयार कर डाली। रिश्तेदारों को फेसबुक मैसेंजर पर मैसेज भेज मजबूरी बताकर पैसे मांगने शुरु कर दिए। व्यापारी विरेन्द्र के मित्र संजय को विदेश में होने का हवाला दे चार लाख रुपये भेजने की बात कही। संजय ने दूरभाष पर विरेंद्र से संपर्क तो मामले का खुलासा हुआ। विरेन्द्र ने तत्काल खैरना पुलिस व साइबर हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करा मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है साथ ही स्वजनों व परिचितों से भी साइबर अपराधियों के झांसे में न आने तथा किसी को भी पैसे न भेजने को कहा है।