🔳 थल सेनाध्यक्ष ने विरांगना मां व पिता को सौंपा सम्मान
🔳 बेटे की शहादत को याद कर भर आई स्वजनों की आंखे
🔳 रजौरी सेक्टर में आतंकियों को खदेड़ दिया था बलिदान
🔳 राजनीति, गैर-राजनीतिक व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने बताया गौरवशाली पल
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
मां भारती की आन, बान, शान को अपना सर्वोच्च न्यौछावर कर देने वाले जांबाज शहीद संजय सिंह बिष्ट की विरांगना मां व पिता को भारतीय थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेद्र द्विवेदी ने बेटे की वीरता पर मरोणोपंरात सेना मेडल से सम्मानित कर जांबाज की शहादत को सलाम किया। बेटे की वीरता का गुणगान सुन विरांगना मां व पिता की आंखें भर आईं। देश की रक्षा को सर्वोच्च बलिदान देने पर बलिदानी सपूत के स्वजनों ने कहा की गर्व है की उनके बेटे ने देश की खातिर बलिदान दिया।
जम्मू के राजौरी में आतंकियों की घुसपैठ की सूचना पर बेतालघाट ब्लॉक के रातीघाट निवासी लांसनायक संजय सिंह बिष्ट 22 नवंबर 2023 को आतंकियों को खदेड़ने के लिए अपनी टीम के साथ रवाना हुए। छिपे बैठे आंतकवादी ने उनकी टीम पर जोरदार हमला बोल दिया। पैर में गोली लगने के बावजूद संजय ने अदम्य साहस का परिचय दे गंभीर रुप से घायल हो चुके अपने दस्ते के कंमाडर कैप्टन शुभम गुप्ता को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। अपने प्राणों की चिंता न करते हुए भी संजय ने अपने चिकित्सा कौशल से एक दूसरे साथी की भी जान बचाई। अदम्य साहस का परिचय देकर संजय ने आखिरी पल तक आतंकियों का डटकर मुकाबला किया और मां भारती की रक्षा को अपने प्राणों की आहुति दे दी। बुधवार को पुणे में हुईं परेड में जांबाज शहीद संजय के अदम्य साहस पर बलिदानी सपूत की विरांगना मां मंजू देवी व पिता देवेंद्र सिंह बिष्ट को थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेद्र द्विवेदी ने मरोणोपंरात सेना मेडल से सम्मानित किया। सम्मान मिलने पर स्वजनों की आंखें भर आईं। जांबाज शहीद को मरोणोपंरात सेना मेडल सम्मान मिलने पर विभिन्न राजनीतिक, गैर-राजनीतिक, पंचायत व व्यापारिक संगठनों ने जुड़े लोगों ने इसे गौरवशाली पल बताया।