🔳आयुष्मान आरोग्य मंदिर सुयालबाड़ी में हुआ कार्यक्रम
🔳तमाम गांवों से पहुंची सास बहूओं ने की शिरकत
🔳स्वास्थ्य विभाग से संचालित योजनाओं का लाभ उठाने का किया गया आह्वान
🔳गर्भावस्था के दौरान विशेष सावधानियों की दी गई जानकारी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर सुयालबाड़ी में हुए कार्यक्रम में आसपास के गांवों से पहुंची महिलाओं को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। स्वास्थ्य विभाग से संचालित योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का आह्वान किया गया। गर्भवती महिलाओं को समय समय पर स्वास्थ्य जांच कराने, टीकाकरण समेत कई बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई।
शुक्रवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर परिसर में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ चिकित्सा प्रभारी डा. सत्यवीर सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। चिकित्सा प्रभारी डा. सत्यवीर सिंह ने स्वास्थ्य विभाग से संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। सास बहु सम्मेलन के तहत हुए कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं को आयरन व कैल्शियम का महत्व, परिवार नियोजन विधियां, आयुष्मान व आभा कार्ड बनाने, गर्भावस्था के दौरान बारह सप्ताह के भीतर रजिस्ट्रेशन कराने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए स्वास्थ्य कार्यकर्ता भावना नेगी ने संस्थागत प्रसव के लाभ, मातृ शिशु टीकाकरण सारणी, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के बारे में बताया। कहा की किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आशा व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से भी संपर्क साधा जा सकता है। कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से पहुंची सास बहुओं को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं रमा देवी, गीता नेगी, आंनदी देवी, मुन्नी देवी, दीपा सुयाल, पना देवी, रेखा नेगी, विमला, बसंती, मंजू देवी, सुनीता आर्या, पूनम अनीता, शांति नंदी, भागीरथी, प्रेमा, शांति, सुनीता, हीरा आर्या आदि मौजूद रहीं।