🔳 आसपास के क्षेत्रों से कई टीमें प्रतियोगिता में कर रही प्रतिभाग
🔳 अंतिम चरण में पहुंची किक्रेट चैम्पियनशिप की तैयारियां
🔳 शुक्रवार को खेला जाएगा उद्घाटन मुकाबला
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर मनर्सा गांव स्थित खेल मैदान में शुक्रवार से क्रिकेट चैम्पियनशिप का रंगारंग आगाज होगा। प्रत्येक मुकाबले पंद्रह पंद्रह ओवर का खेला जाएगा। विजेता टीम को 18 हजार जिसकी उपविजेता टीम को 9 हजार रुपये नगद धनराशि के साथ ही चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। आयोजन समिति अध्यक्ष विनोद सिंह जीना के अनुसार प्रतियोगिता के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
मनर्सा क्षेत्र में स्थित मनर्सा प्रिमियम लीग ( एमपीएल ) चैम्पियन की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई है। चैम्पियनशिप में आसपास के क्षेत्रों की कई टीमें प्रतिभाग कर रही है। शुक्रवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा। आयोजन समिति सदस्यों ने प्रतियोगिता के लिए कई विशेष नियम भी तैयार किए हैं। प्रत्येक मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया जाएगा जबकी शतक बनाने वाले खिलाड़ी को पंद्रह सौ रुपये की पुरुस्कार दिया जाएगा। एक ओवर में छह विकेट प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 15 हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी। प्रत्येक लीक मुकाबले पंद्रह तथा सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबला बीस ओवर का खेला जाएगा। आयोजन समिति के विनोद सिंह जीना, कोषाध्यक्ष सुंदर रावत, सचिव पंकज जीना के अनुसार चैंपियनशिप की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। समिति सदस्यों ने अधिक से अधिक टीमों से प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की अपील की है।